11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच-80 पर ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

एनएच-80 पर ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच-80 पर मानो गांव के समीप शुक्रवार व शनिवार रात करीब एक बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी व मौके से ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. दुर्घटना में किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डी निवासी बबलू राम के पुत्र व जुगाड़ गाड़ी चालक सोनू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया. हालांकि, परिजनों ने उसे पीएमसीएच ले जाने के बजाय लखीसराय स्थित ममता इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां उसे आइसीयू में इलाज के लिए रखा गया है. पुलिस के अनुसार, घायल सोनू कुमार की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. ट्रक चालक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस फरार ट्रक व उसके चालक की तलाश में जुट गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-80 पर रात के समय भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लोगों ने प्रशासन से सड़क पर रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel