21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रही दादी-पोती की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रही दादी-पोती की मौत

लखीसराय. तेतरहाट थाना क्षेत्र के गुणसागर गांव के पास सड़क दुर्घटना में गुरुवार की सुबह दादी-पोती की मौत हो गयी. हादसे से आक्रोशित लोगों ने गांव के पास लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हादसे व जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रामगढ़ चौक बीडीओ अभिषेक कुमार, सीओ निशांत कुमार व तेतरहाट थानाध्यक्ष ईलू उपाध्याय ने लोगों को समझा बुझाकर लगभग एक घंटा के बाद जाम खत्म करवाया. जानकारी के अनुसार, तेतरहाट थाना के नोनगढ़ निवासी बिंदेश्वरी राम की 50 वर्षीय पत्नी विभा देवी अपनी पोती के साथ लखीसराय से घर जा रही थी. गुणसागर से नोनगढ़ के लिए दादी-पोती कच्चा रास्ता पकड़ने वाली थी. इसी वजह से टोटो से दोनों गलत साइड में उतर गयी और चालक को भाड़ा देकर सड़क पार करने लगी. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दादी-पोती को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में दादी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि छह वर्षीय पोती कृतिका कुमारी काे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी जान चली गयी. आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर ही लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया व स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग करने लगे. इस बीच रामगढ़ चौक प्रखंड के सीओ निशांत कुमार, बीडीओ अभिषेक कुमार, तेतरहाट थानाध्यक्ष ईलू उपाध्याय ने मृतक के परिजन को तत्काल दो-दो हजार रुपये नकद पारिवारिक सहायता के रूप में दी. वहीं सीओ ने आपदा राहत के तहत भी मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया. स्पीड ब्रेकर भी लगा देने की बात कही. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन दिये जाने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel