बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के गढ़टोला वार्ड नंबर छह में सोमवार को आपसी विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से टोला वार्ड नंबर छह निवासी विनोद पासवान की 45 वर्षीय पत्नी कुंती देवी तथा उनकी 18 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी शामिल हैं. वहीं, दूसरे पक्ष से हरेराम पासवान की 16 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी इस झगड़े में घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद पहले केवल कहासुनी तक सीमित था, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और मारपीट शुरू हो गयी. घायल लोगों को तुरंत बड़हिया रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. इस संबंध मे बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि घटना का सूचना मिली है अभी तक कोई आवेदन पीड़ित के द्वारा नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद में पुलिस मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जायेगी. अमरपुर मुसहरी एवं जजवारा मुसहरी गांव से देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना की पुलिस ने अमरपुर मुसहरी एवं जजवारा मुसहरी गांव से देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. अमरपुर मुसहरी गांव से 30 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने मामले में अमरपुर मुसहरी गांव के रहने वाले अरुण दास के पुत्र शराब तस्कर रतन कुमार को गिरफ्तार किया है. एएसआई मणिकांत यादव द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 298/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, जजवारा मुसहरी गांव से पुलिस ने 48 लीटर देसी शराब के साथ जजवारा गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह यादव के पुत्र शराब तस्कर मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 297/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. ——————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

