नौ को होगा नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव
Advertisement
खरीद-फरोख्त का दौर जारी: विधायक
नौ को होगा नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव पार्षदों से अच्छे छवि के लोगों को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनने की िवधायक ने अपील की. लखीसराय : आगामी नौ जून को होनेवाली नगर परिषद लखीसराय व नगर पंचायत बड़हिया के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर चुनाव के पूर्व वार्ड पार्षदों की खरीद-फरोख्त होने का […]
पार्षदों से अच्छे छवि के लोगों को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनने की िवधायक ने अपील की.
लखीसराय : आगामी नौ जून को होनेवाली नगर परिषद लखीसराय व नगर पंचायत बड़हिया के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर चुनाव के पूर्व वार्ड पार्षदों की खरीद-फरोख्त होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा ने जिला प्रशासन से इस दिशा में अंकुश लगाने की आवश्यकता है़ लखीसराय विधानसभा भाजपा के प्रधान कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक ने कहा कि पंचायत व नगर निकाय का चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करने, जनता के द्वार तक पहुंचने का सशक्त माध्यम है़ पूर्व से उनकी मांग रही है कि जिला परिषद या नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करायी जाये.
शहरी क्षेत्र के निकाय चुनाव में खरीद फरोख्त होने से जीते हुए लोग आम जनता की भलाई छोड़ अपने-अपने पैसे की उगाही में जुट जाते हैं. उन्होंने वार्ड पार्षदों से अच्छे छवि के लोगों को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनने का आग्रह किया, जिससे लखीसराय और बड़हिया का अग्रतर विकास संभव हो सके़ उन्होंने भाजपा नीत क्रेंद में सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए आगामी 10 जून को शहर के केआरके मैदान में कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में यह नौ जून को निर्धारित था़ जिसे नगर निकाय चुनाव को लेकर एक दिन बढ़ा दिया गया है़ मौके पर पार्टी के प्रदेश समिति सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, वार्ड पार्षद अमरजीत प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement