चंद्रमंडीह : चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर रविवार अहले सुबह चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के मोहलिया मोड़ के पास एक ट्रक चालक द्वारा संतुलन खो देने के कारण वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. इस घटना में उस पर सवार एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी. जबकि चालक और उपचालक घायल हो गये जो इलाजरत हैं
जसीडीह से अपने घर आ रहा था जवान : झारखंड प्रदेश के हजारीबाग स्थित 203 सीआरपीएफ कोबरा बटालियन बैच संख्या 145190546 में पदस्थापित श्रीकांत कुमार नामक जवान जसीडीह में उक्त वाहन पर सवार हो कर जमुई जिला के खैरा प्रखंड के लालपुर खड़ाईच स्थित अपने गांव आ रहा था. तभी वाहन के पेड़ से टकरा जाने पर असमय काल के गाल में समा गया. मृतक जवान खड़ाइच निवासी बंगाली यादव का पुत्र बताया जाता है.
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जवान के पास रहे परिचय पत्र से जानकारी लेकर इसकी सूचना परिजनों को दी. घायल उपचालक अवधेश यादव ने बताया कि दुमका के सरसडंगाल से गिट्टी लाद कर झाझा जा रहे थे. तभी वाहन असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना की खबर मिलते ही
हादसे में सीआरपीएफ…
चकाई में पदस्थापित सीआरपीएफ बी 215 कंपनी कमांडेंट ब्रजेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व ट्रक में फंसे मृत जवान को निकाल कर उसे एंबुलेंस में लाद कर जमुई भेजा. ट्रक में बुरी तरह फंसे चालक व उप चालक को भी ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बाहर निकाल कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल चकाई पहुंचाया.
नशे में धुत था चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक नशे में इस तरह धुत था कि उसे यह भी पता नहीं चल रहा था कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है. घटना में चालक मुरारी यादव का पैर वाहन में फंसा हुआ था. जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया. वाहन का चालक और उपचालक झाझा प्रखंड क्षेत्र के सोहजाना का रहने वाला है. मौके पर चंद्रमंडीह थाना के एसआइ श्यामबहादुर सिंह, एएसआइ विद्यानंद प्रसाद, रामकुमार राय सैप तथा बीएमपी के जवान मौजूद थे़ दुर्घटनाग्रस्त ट्रक झाझा निवासी अशोक यादव का बताया जाता है. जिसे पुलिस अपने कब्जे में कर मामले की छानबीन कर रही है़
चंद्रमंडीह के मोहलिया मोड़ के पास की पेड़ से टकराया ट्रक, दो घायल
हजारीबाग में पदस्थापित था जवान श्रीकांत कुमार
