लखीसराय/हलसी : लखीसराय विधान सभा सह भाजपा कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनायी गयी. मौके पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू ने उन्हें गरीब व दलितों का मसीहा बताते हुए कहा कि वे पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण दिया. नगर अध्यक्ष अमरजीत प्रजापति ने स्व ठाकुर को गरीबों और कमजोरों का मसीहा कहा. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ छेदी प्रसाद गुप्ता ने स्व ठाकुर जी के राजनीतिक निर्णयों को ऐतिहासिक निर्णय कहा.
कार्यक्रम में शशिभूषण, रूपेश कुमार, लखीसराय प्रखंड अध्यक्ष नंद किशोर मेहता आदि उपस्थित थे. वहीं हलसी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड भाजपा कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर जंयती प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में मनाया गया. मौके पर श्री रंजन ने कहा कि स्व ठाकुर राजनीति को भी जन सेवा की भावना के साथ जिया. उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जननायक कहा जाता था. मौके पर जयप्रकाश शर्मा, रामवरण सिंह, श्री सिंह, मुकेश महतो, विपुल कुमार, सांसद प्रतिनिधि दीपक कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.