लखीसराय : किऊल जंक्शन से होकर गुजरने वाली मेल व एक्सप्रेस ट्रेन, सवारी गाड़ी में अवैध वेंडरों का आवाजाही जारी है. मेल एक्सप्रेस के जेनरल व स्लीपर बोगी में खान पान के समान के अलावे सस्ते दामों में कंपनी का छूट का प्रलोभन देकर यात्रियों से ठगी की जाती है. आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा कभी-कभी इन वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. लेकिन ऐसे अवैध वेंडर स्टेशन बदल कर दूसरे स्टेशन पर फिर से ट्रेन में सवार होकर अपने सामानों की बिक्री शुरू कर देते हैं.
पुलिस कार्रवाई के डर से ऐसे वेंडर छोटे स्टेशनों से जैसे धनौरी, कजरा, वंशीपुर, मननपुर, बड़हिया, किऊल – गया रुट के स्टेशनों से ट्रेन में सवार होकर अपने समानों की बिक्री करते हैं. इनकी आवाजाही से यात्री अपने यात्रा को असुरक्षित महसूस करते हैं. स्लीपर एवं फर्स्ट क्लास के यात्री इन वेंडरों से सावधान रहने की कोशिश करते रहते हैं. जबकि आरपीएफ किऊल के इंचार्ज का दावा है कि अवैध वेंडरों एवं चैन पुलिंग करने वाले के खिलाफ आरपीएसएफ के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाती है. किऊल- गया एवं किऊल – झाझा के अलावे किऊल-पटना व जमालपुर के बीच कई बार अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चला कर कठोर कार्रवाई की गयी है.