13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनसान घर में ताला तोड़ चोरी

क्राइम. पीड़ित व्यवसायी सपरिवार गये हुए थे दिल्ली घर में चोरी होने की जानकारी देते मकान मालिक व मौके पर लगी भ्ीड़. कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 में एक व्यापारी के सुनसान पड़े घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. व्यापारी 17 नवंबर को ही निरंकारी संत समागम कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली […]

क्राइम. पीड़ित व्यवसायी सपरिवार गये हुए थे दिल्ली

घर में चोरी होने की जानकारी देते मकान मालिक व मौके पर लगी भ्ीड़.
कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 में एक व्यापारी के सुनसान पड़े घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. व्यापारी 17 नवंबर को ही निरंकारी संत समागम कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली गये थे.
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 में एक व्यापारी के सुनसान पड़े घर में ताला तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी हुई है. गुरुवार रात की इस घटना की जानकारी लोगों को टूटे हुए ताला को देख कर हुई.
पुरानी अस्पताल के पास स्थित व्यापारी सुचीत कुमार के घर से अलमीरा में रखे 25 हजार रुपये नकद, एक टीवी, एक इंडेन गैस सिलिंडर, होम थियेटर, पांच तोला सोना और कुछ चांदी के जेवरात चोरी होने की बात कही जा रही है. व्यापारी 17 नवंबर को ही निरंकारी संत समागम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली गये थे.
गुरुवार की सुबह एक पड़ोसी रिश्तेदार ने उनके घर के मुख्य दरवाजा को खोल कर देखा, तो सभी सामान, गोदरेज अस्त व्यस्त पाया. इसके बाद चोरी का बात पता चली. इसकी जानकारी कवैया पुलिस को भी दी गयी. गुरुवार की शाम घर के मालिक के आने पर पुलिस ने चोरी की घटना की तफ्शीश प्रारंभ की.
पांच तोला सोना, कुछ चांदी के जेवरात, 25 हजार नकदी के साथ टीवी, होम थियेटर भी चुरा ले गये चोर
टूटा हुआ ताला देख कर लोगों को हुई घटना की जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें