परेशानी . सड़क पर वाहनों की लंबी कतार, बस छोड़ पैदल स्कूल गये बच्चे
Advertisement
अहले सुबह जाम, सब हलकान
परेशानी . सड़क पर वाहनों की लंबी कतार, बस छोड़ पैदल स्कूल गये बच्चे शहर की मुख्य सड़क पर सुबह चार बजे से ही जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस बलों द्वारा काफी मशक्कत के बाद दिन के लगभग 10 बजे से यातायात व्यवस्थित किया गया. लखीसराय : जिला मुख्यालय होने के बावजूद लखीसराय शहर […]
शहर की मुख्य सड़क पर सुबह चार बजे से ही जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस बलों द्वारा काफी मशक्कत के बाद दिन के लगभग 10 बजे से यातायात व्यवस्थित किया गया.
लखीसराय : जिला मुख्यालय होने के बावजूद लखीसराय शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है़ शहर में जगह-जगह अव्यवस्थित वाहनों के परिचालन व ठहराव की वजह से आये दिन शहर के मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी ही रहती है़ मंगलवार की अहले सुबह से ही शहर जाम से कराहता रहा. कारण कभी मुख्य सड़क पर ट्रक का खराब होना तो कभी ओवर लोड पुआल लदे ट्रैक्टर के गुजरने की वजह से खासकर पुरानी बाजार स्थित चितरंजन रोड मोड़ से लेकर बड़ा महावीर स्थान तक वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हो रही थी़ इस वजह से मंगलवार को अहले सुबह चार बजे से लगभग दस बजे दिन तक जाम की स्थिति बनी रही़
हालांकि पुलिस कर्मियों द्वारा जाम से गाड़ियों को निकालने व वाहनों के परिचालन को व्यवस्थित करने का अथक प्रयास किया जा रहा था लेकिन वाहनों के परिचालन को पूरी तरह व्यवस्थित करने में दिन के दस बज ही गये़ जाम की वजह से शहर के विभिन्न स्कूली बसों को फंसे रहना पड़ा. इस वजह से कुछ बच्चे बसों से निकलकर पैदल अपने स्कूल की ओर जाते दिखे तो
कई बच्चे तो वापस घर चले गये. वहीं ट्रेनों के रास्ते बाहर से आने वाले यात्रियों को भी लखीसराय से अन्यत्र जाने के लिए ऑटो में बैठकर जाम टूटने का इंतजार करना पड़ रहा था़ मिली जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य सड़क पर पचना रोड मोड़ पर जमुई मोड़ की ओर जा रही ट्रक खराब हो गयी, जिस कारण नया बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी तो पुरानी बाजार क्षेत्र में योगा होटल के पास विद्यापीठ चौक की ओर जा रही एक ट्रक के खराब हो जाने से स्थिति व विकट हो गयी़ पहले तो किसी तरह छोटे-छोटे वाहनों को निकाला गया लेकिन जब बड़े वाहन उक्त रास्ते में प्रवेश कर गये तो स्थिति व विकट हो गयी़
जाम में फंसे वाहन.
मिनी बाइपास से गुजरते हैं छोटे वाहन
शहर की मुख्य सड़क पर जाम की वजह से लखीसराय स्टेशन से संतर मुहल्ला होते हुए नगर परिषद द्वारा नामांकरण किये गये मिनी बाइपास गली छोटे वाहनों के आवागमन का रास्ता बना हुआ था़ कभी इस रास्ते ऑटो व अन्य छोटी कारें भी आ जा रही थी़ इससे लोगों को स्टेशन से चितरंजन रोड होते हुए थाना चौक तक जाने में सुविधा हो रही थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement