अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बाद एकजुटता दिखाते 102 एंबुलेंस कर्मचारी.
Advertisement
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये 102 एंबुलेंसकर्मी
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बाद एकजुटता दिखाते 102 एंबुलेंस कर्मचारी. जिले में 102 एंबुलेंस की संख्या है 10 हड़ताल से नि:सहाय रोगियों को झेलनी होगी परेशानी लखीसराय : 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ बिहार के आह्वान पर गुरुवार से जिले में 102 एंबुलेंस सेवा में लगे 30 कर्मचारी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन […]
जिले में 102 एंबुलेंस की संख्या है 10
हड़ताल से नि:सहाय रोगियों को झेलनी होगी परेशानी
लखीसराय : 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ बिहार के आह्वान पर गुरुवार से जिले में 102 एंबुलेंस सेवा में लगे 30 कर्मचारी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. गुरुवार को संघ के सभी सदस्य सदर अस्पताल परिसर में मांगे पूरी होने तक अपना संघर्ष जारी रखने का एलान किया. मौके पर संघ के अध्यक्ष श्रमित कुमार ने बताया कि जिले में 102 एंबुलेंस की संख्या 10 है. इसके सभी 30 कर्मचारी हड़ताल पर हैं. उन्होंने बताया कि हमारी कुल 11 सूत्री मांग हैं.
इनमें 102 एंबुलेंस का परिचालन समस्त जिलों में करने, विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों को विभाग के विशेष अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पहचान निर्गत करने, खराब व अन्य कारणों से बंद पड़े एंबुलेंस को तुरंत ठीक करा कर जनहित में उसका परिचालन शुरू कराने, कर्मचारियों की नियुक्ति व मानदेय का ससमय भुगतान, कर्मचारियों को सरकार द्वारा निर्धारित अवकाश या वार्षिक, मासिक व साप्ताहिक अवकाश देने, कर्मियों की कार्य अवधि 8 घंटा निर्धारित करने तथा अतिरिक्त समय का अतिरिक्त मानदेय भुगतान करने की मांगें शामिल हैं. मौके पर दिनेश पासवान, नरेंद्र कुमार, संजय बिंद, उपेंद्र पंडित, राजन कुमार, सुजीत कुमार, उपेंद्र यादव, अशोक पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.
कहते हैं सीएस
102 एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से रोगियों को होने वाली परेशानी के सवाल पर सिविल सर्जन डाॅ राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह हड़ताल पूरे राज्य में हुई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement