35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की प्रतिभा में आयेगी निखार

लखीसराय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन लखीसराय : जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में प्रभात खबर की ओर से लगातार 5वें वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर लगभग 200 से ज्यादा प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन लखीसराय के विधायक विजय कुमार, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, जिला […]

लखीसराय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

लखीसराय : जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में प्रभात खबर की ओर से लगातार 5वें वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर लगभग 200 से ज्यादा प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन लखीसराय के विधायक विजय कुमार, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनू सिंह, उपविकास आयुक्त रमेश कुमार, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, जिला पार्षद नविता कुमारी, सूर्यगढ़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह एवं शंकर यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

बच्चों की प्रतिभा…

प्रतिभाओं को सम्मानित करना सराहनीय

लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा ने नवोदित बच्चों की प्रतिभा को उत्प्रेरित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन को वक्त की पुकार करार दिया. उन्होंने कौशल विकास के क्षेत्र में सभी क्षेत्र के प्रखर प्रतिभाओं को सम्मानित करने की भी बातें कहीं. उन्होंने समाज का बेहतर उत्थान के लिए प्रतिभावान लोगों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किये जाने की प्रभात खबर के इस पहल की भी खुल कर सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रतिभावान लोगों की कड़ी तपस्या के प्रतिफल से इस संसार में भौतिकवादी संसाधनों का आविष्कार लगातार जारी है. अतएव देश के भविष्य व धरोहर बच्चों का सम्मान पूर्णत: अभूतपूर्व एवं अनोखा पहल माना जायेगा.

समाज के सभी वर्गों की भागीदारी अनिवार्य

सूर्यगढ़ा के विधायक प्रह्लाद यादव ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, इनके सम्मान से इस प्रतियोगिता के युग में नौनिहाल बच्चों के प्रतिभाओं में निखार आयेगा. उन्होंने प्रभात खबर की ओर से ऐसे कार्यक्रम आयोजन किये जाने की सराहना करते हुए कहा कि समाचार पत्र बच्चों, शिक्षकों एवं समाज को प्रतिदिन देश, दुनिया को सीखने का अवसर प्रदान करता है. ऐसे कार्यों में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी अनिवार्य है. उन्होंने समाज के दबे कुचले वर्ग से भी बच्चों की प्रतिभा उज्जवल करने की दिशा में उनकी अभिरुचि के मुताबिक अच्छे इंसान बनाने में उदारतापूर्वक उनकी शैक्षिक विकास करवाने की गुजारिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें