सूर्यगढ़ा : सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल अंतर्गत माणिकपुर क्षेत्र के बाकरचक गांव में रविवार को डायन कह कर कुछ लोगों ने एक मां-बेटे की पिटाई कर दी. इसको लेकर बाकरचक निवासी दिलीप महतो की पत्नी शीलू देवी के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 129/16 दर्ज कराया गया है. इसमें बाकरचक निवासी भोला महतो, उसकी मां शांति देवी, पत्नी रेखा देवी व पुत्री प्रियंका कुमारी को आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी के मुताबिक रविवार 18 जून की देर शाम आठ बजे शीलू देवी जालंधर में रह रहे अपने पति से बात कर उन्हें परिवार के लोग द्वारा डायन कह कर गाली-गलौज करने की जानकारी दे रही थी. तभी आरोपी पक्ष के लोग शीलू देवी को डायन कह कर पीटने लगे. जब पीडि़ता का बेटा प्रिंस कुमार अपनी मां को बचाने आया तो उक्त लोगों ने प्रिंस कुमार की भी पिटाई का दी. भोला महतो ने लोहे के रॉड से प्रिंस के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.