9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 लीटर देसी व 54 बोतल अंगरेजी शराब बरामद

लखीसराय से दो व बड़हिया से एक गिरफ्तार बड़हिया स्टेशन पर जीआरपी ने चलाया सर्च अभियान लखीसराय/बड़हिया : टाउन थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सदर प्रखंड के जोकमैला गांव में दो लोगों के घर छापेमारी कर 30 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज […]

लखीसराय से दो व बड़हिया से एक गिरफ्तार

बड़हिया स्टेशन पर जीआरपी ने चलाया सर्च अभियान
लखीसराय/बड़हिया : टाउन थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सदर प्रखंड के जोकमैला गांव में दो लोगों के घर छापेमारी कर 30 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ इस संबंध में मंगलवार को टाउन थाना में एक प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की जोकमैला गांव निवासी ब्रह्मदेव केवट व जालिम केवट महुआ चुलाई शराब का कारोबार कर रहा है़
सूचना मिलने के साथ ही टाउन थाना की पुलिस ने दोनों के घरों पर छापेमारी की़ जिसमें ब्रह्मदेव केवट पिता स्व झमन केवट साव के घर के बगल स्थित दालान से 20 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद करने के साथ ही एक ड्रम महुआ जावा व एक ड्रम किसमिस जावा बरामद किया गया व ब्रह्मदेव केवट को गिरफ्तार किया गया़ वहीं गांव के ही जालिम केवट पिता बोगन केवट के घर से 10 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त किया गया व जालिम केवट को गिरफ्तार किया गया़ मौके पर मुख्यालय डीएसपी कृष्ण कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन समेत अन्य थे़
वहीं बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार बड़हिया थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के पचना रोड भारत माता के समीप एक आंगनबाड़ी सहायिका बेबी देवी के घर से 20 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. मामले में बेबी देवी काे गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी थानाध्यक्ष आसुतोष कुमार ने दी. वहीं दूसरी 13007 अप हावड़ा-गंगानगर तूफान एक्सप्रेस के जेनरल बोगी से सर्च के दौरान बड़हिया जीआरपी ने एक बैग से 34 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया. यह जानकारी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें