10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी फसल कटनी प्रयोग का बीडीओ ने किया निरीक्षण

गिद्धौर : प्रखंड के पतसंडा पंचायत के बंझुलिया ग्राम में सांख्यिकी विभाग द्वारा कराये जा रहे रबी फसल कटनी प्रयोग का औचक निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने किया़ इस दौरान प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरशद शरीफ की देख रेख में पतसंडा पंचायत के बंझुलिया स्टेशन बहियार के प्लाट संख्या 252 पर कृषक विनोद पासवान […]

गिद्धौर : प्रखंड के पतसंडा पंचायत के बंझुलिया ग्राम में सांख्यिकी विभाग द्वारा कराये जा रहे रबी फसल कटनी प्रयोग का औचक निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने किया़ इस दौरान प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरशद शरीफ की देख रेख में पतसंडा पंचायत के बंझुलिया स्टेशन बहियार के प्लाट संख्या 252 पर कृषक विनोद पासवान के खेत में 10 गुना 5 के अनुपात में रबी फसल कटनी करवा कर उपजे पैदावार का आंकलन किया गया़

क्राप कटिंग में अनुमानित गेहूं फसल पैदावार का आकलन तीस मन प्रति एकड़ किया गया.जो संतोषजनक परिणाम माना गया़ इस क्राप कटिंग के मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी अरशद शरीफ द्वारा कृषकों को रबी फसल के अधिकाधिक उपज हेतु कई उन्नत प्रभेद व आधुनिक खेती के विकल्पों की जानकारी दी गयी़ मौके पर बीडीओ विकास कुमार ने भी किसानों को आधुनिक खेती के कई उन्नत तौर तरीकों की जानकारी दिया़ इस दौरान कृषक गौरीशंकर पासवान, विनोद पासवान के अलावे कई कृषक मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें