लखीसराय : शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआइसी के सभागार में मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने डीएम, एसपी व उत्पाद अधीक्षक के साथ विडियो कान्फ्रेसिंग कर जिले में चल रही कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने डीएम उदय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार व उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा को जिले में अवैध शराब पर पूरी तरह से मुस्तैद रहने काे कहा. साथ ही उन्होंने जिला मुख्यालय में खुलनेवाली दुकानों के बारे में जानकरी प्राप्त की. प्रधान सचिव ने हर हाल में शराब बंदी अभियान को सफल बनाने के लिये हर संभव कार्य करने पर जोर दिया.
Advertisement
मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव ने की वीडियो कान्फ्रेसिंग
लखीसराय : शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआइसी के सभागार में मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने डीएम, एसपी व उत्पाद अधीक्षक के साथ विडियो कान्फ्रेसिंग कर जिले में चल रही कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने डीएम उदय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार व उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा को […]
बटिया घाटी में लूटपाट
नकाबपोश ने दिया घटना को अंजाम
मुजफ्फरपुर से देवघर जा रहे लोग भी हुए लुटे
सोनो : सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी में पुल के समीप शुक्रवार की देर रात नकाबपोश लुटेरों ने कई वाहनो के साथ लूट पाट की घटना को अंजाम दिया़ लूट के शिकार मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सरैया थाना क्षेत्र के वाहन चालक अरविंद कुमार पिता महेश्वर पासवान के फर्द बयान पर शनिवार को सोनो थाना में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
अरविंद ने बताया कि वे वाहन मालिक सत्येंद्र कुमार व राजीव कुमार को लेकर शुक्रवार की शाम में घर से वाहन से देवघर के लिए प्रस्थान किया था़ रात्रि 2 बजे के करीब जब बटिया घाटी से गुजर रहा था,तभी पुल के समीप बोल्डर से सड़क अवरुद्घ था़ वाहन रुकते ही चार की संख्या में नकाबपोश लुटेरे हाथ में कट्टा,
लाठी व पिस्तौल लेकर हमे घेर लिया व हमारे पास से नगदी राशि के अलावे मालिक के सोना का चेन, अंगूठी, मोबाइल, घड़ी, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड सहित कई पर्स में रखे जरूरी कागजात को लूट लिया़ घटना के बाद भयभीत लोग किसी तरह देवघर पहुंचे व वहां से लौटकर थाना में आपबीती सुनाया़ माना जा रहा है कि इस लूट पाट की घटना में कई ट्रक चालक भी लूट के शिकार हुए है़ बताते चलें कि बटिया घाटी सड़क लूट की घटना का वर्षों से अभिशाप झेल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement