11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की आराधना से माहौल भक्तिमय

शनिवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. शहर के नाथ पब्लिक स्कूल, श्री गोविंद भविष्य भारती शिक्षा सेवा सदन, प्रज्ञा विद्या बिहार पब्लिक स्कूल, श्री ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ, संत जांस विद्यालय, श्री एसआर ऐकेडमी, संत माईकल स्कूल, रिट ऐकेडमी, डिफोडिल्स पब्लिक स्कूल […]

शनिवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. शहर के नाथ पब्लिक स्कूल, श्री गोविंद भविष्य भारती शिक्षा सेवा सदन, प्रज्ञा विद्या बिहार पब्लिक स्कूल, श्री ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ, संत जांस विद्यालय, श्री एसआर ऐकेडमी, संत माईकल स्कूल, रिट ऐकेडमी, डिफोडिल्स पब्लिक स्कूल के अलावे उच्च विद्यालय महिला विद्या मंदिर, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय आदि में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनायी गयी.

लखीसराय : शनिवार को जिले भर में वसंत पंचमी के साथ सरस्वती पूजा का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. गली-मुहल्लों में सारा दिन मां शारदे का मंत्र गुंजायमान होता रहा. सुबह से ही पूजा को लेकर विभिन्न पूजा समिति के द्वारा तैयारी को अंतिम रूप देकर मां सरस्वती की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि पूर्वक पूजा की गयी. धूप, अगरबत्ती की भीनी खुशबू के बीच पूजा पंडाल मां के भक्ति में डूबा रहा. इसके पूर्व मां शारदे की प्रतिमा को आस्था के साथ पंडाल तक लाया गया.

पंडालों को फुल व लाइट से आकर्षक तरीके से सजाया गया था. इधर मेदनीचौकी प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार क्षेत्र में सरस्वती पूजा आस्था व उल्लास के साथ संपन्न हुई. विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग संस्थानों व चौक-चौराहों पर विद्या की देवी मां सरस्वती का का पूजा भक्ति भाव से मां शारदे का पूजन किया गया. प्रमुख स्थलों पर चौकीदार की ड्यूटी लगायी गयी.

क्षेत्र में पुलिस सूत्रों के मुताबिक 50 से अधिक स्थलों पर प्रतिमाएं स्थापित की गयी है. अमरपुर ठाकुरबाड़ी के समीप सरस्वती पूजा समिति क्लब अमरपुर द्वारा आयोजित पूजन में प्लस टू हाइस्कूल बड़हिय के व्याख्याता पंकज कुमार त्रिभुवन द्वारा देवी की प्रतिमा की स्थापना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें