ग्रामीणों ने किया सड़क जाम फोटो 2(सड़क जाम को तोड़वाते सीआरपीएफ के जवान व ग्रामीणों को समझाते एसआई)सड़क पर पोल्ट्री फार्म निर्माण किये जाने का विरोधचंद्रमंडीह. शनिवार सुबह करीब ग्यारह बजे दोमुहान एवं बरमसिया अदि आधा दर्जन से अधिक गावों के ग्रामीणों ने मदन किस्कु द्वारा दोमुहान मुख्य सड़क पर पोल्ट्री फार्म निर्माण किये जाने के विरोध में चकाई जमुई मुख्य सड़क को चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के ताराखार गांव के समीप जाम कर दिया़ इस दौरान विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया की चकाई जमुई मुख्य सड़क से दोमुहान होते हुए बरमसिया तक जाने वाली मुख्य सड़क को मदन किस्कु द्वारा जबरन बीच सड़क पर पोल्ट्री फार्म निर्माण किये जाने से मार्ग पूरी तरह ठप पड़ गया है. जिस कारण इस रास्ते से गुजरने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ ग्रामीणों ने यह भी बताया की उक्त सड़क पर पूर्व में कई बार सरकारी काम किया जा चूका है लेकिन उस समय मदन किस्कु द्वारा नही रोका गया़ ग्रामीणों द्वारा उक्त सड़क पर निर्माण हो रहे पोल्ट्री फार्म के बारे में अंचलाधिकारी व चंद्रमंडीह थाना को लिखित आवेदन देने के बाद भी कोई करवाई नही किये जाने से तंग आकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया़ इस दौरान घंटो तक आवागवन बाधित रहा जिससे आने जाने वाले लोगाें को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ गस्ती से लौट रहे सीआरपीएफ के जवानों ने जाम स्थल पर पहुंचकर सड़क जाम को तुड़वाया और बाद में चंद्रमंडीह थाने के एसआई सीपी महतो को बुलाया . ग्रामीणों की समस्याओ का निदान निकालने को कहा गया़ एसआई सीपी महतो ने पोल्ट्री फार्म बनवा रहे मदन किस्कु को बुलाकर तत्काल काम बंद करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा की ग्रामीणों को निकलने के लिए सीओ से मिलकर रास्ता निकाला जायेगा़
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम फोटो 2(सड़क जाम को तोड़वाते सीआरपीएफ के जवान व ग्रामीणों को समझाते एसआई)सड़क पर पोल्ट्री फार्म निर्माण किये जाने का विरोधचंद्रमंडीह. शनिवार सुबह करीब ग्यारह बजे दोमुहान एवं बरमसिया अदि आधा दर्जन से अधिक गावों के ग्रामीणों ने मदन किस्कु द्वारा दोमुहान मुख्य सड़क पर पोल्ट्री फार्म निर्माण किये जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement