7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल इंटर स्तरीय वद्यिालय में नहीं हैं गणित व अंगरेजी के शक्षिक

मॉडल इंटर स्तरीय विद्यालय में नहीं हैं गणित व अंगरेजी के शिक्षक कैंपस पेज के लिएफोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : मॉडल स्कूल मुंगेर प्रतिनिधि, मुंगेरराज्य के शिक्षा मंत्री ने भले ही शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए तरह-तरह की घोषणाएं कर रहे. लेकिन हकीकत यह है कि उच्च व इंटर कॉलेज में विषयवार शिक्षकों […]

मॉडल इंटर स्तरीय विद्यालय में नहीं हैं गणित व अंगरेजी के शिक्षक कैंपस पेज के लिएफोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : मॉडल स्कूल मुंगेर प्रतिनिधि, मुंगेरराज्य के शिक्षा मंत्री ने भले ही शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए तरह-तरह की घोषणाएं कर रहे. लेकिन हकीकत यह है कि उच्च व इंटर कॉलेज में विषयवार शिक्षकों का घोर अभाव है. मुंगेर शहर के मॉडल इंटर उच्च विद्यालय में गणित व अंगरेजी जैसे महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक नहीं हैं और छात्र बिना शिक्षक के सत्र को पूरा कर रहे. 16 में मात्र 8 शिक्षक हैं पदस्थापितमॉडल इंटर स्तरीय विद्यालय में माध्यमिक की पढ़ाई के लिए कुल 16 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं. किंतु वर्तमान समय में यहां मात्र 8 शिक्षक ही पदस्थापित हैं. जिसके कारण कई विषयों की पढ़ाई दो की जगह सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे किया जा रहा है. वहीं कई विषयों में तो शिक्षक ही नहीं है. खासकर गणित व अंगरेजी में काफी लंबे समय से शिक्षकों का पद खाली पड़ा हुआ है. जिसके कारण यहां के छात्र उक्त विषय की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं.कैसे होगी मैट्रीक की परीक्षामैट्रीक की परीक्षा अब नजदीक है और शिक्षक के अभाव में यहां के छात्र पढ़ाई से वंचित रह गये हैं. छात्र रवि कुमार, गौरव कुमार, आकाश कुमार, प्रशांत कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य छात्रों ने बताया कि गणित व अंगरेजी विषय की पढ़ाई नहीं होने के कारण वे लोग काफी चिंतित हैं. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि वह आगामी मैट्रीक की परीक्षा में गणित व अंगरेजी विषय के सवालों का जवाब कैसे देंगे.विषय वार शिक्षकों की स्थितिविषय स्वीकृत पदस्थापितहिंदी 2 1गणित 2 0अंगरेजी 2 0संस्कृत 1 1विज्ञान 3 2सामाजिक विज्ञान 3 2उर्दू 1 1शारीरिक शिक्षा 1 0कंप्यूटर 1 1 कहते हैं प्राचार्यप्राचार्य अनिल मंडल ने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर उन्होंने विभागीय पदाधिकारी को लिखित सूचना दी है. किंतु विभाग द्वारा रिक्त पदों पर शिक्षकों का पदस्थापन नहीं कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें