23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हिया टाल में जल प्रबंधन एवं वद्यिुत समस्या के निराकरण की मांग

बड़हिया टाल में जल प्रबंधन एवं विद्युत समस्या के निराकरण की मांग लखीसरायसोमवार को समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह को बड़हिया टाल विकास समिति के संयोजक कृष्ण मोहन सिंह ने ज्ञापन दिया. इसमें बड़हिया टाल क्षेत्र के किसान और मजदूरों की दयनीय दशा में सुधार करने एवं जल प्रबंधन […]

बड़हिया टाल में जल प्रबंधन एवं विद्युत समस्या के निराकरण की मांग लखीसरायसोमवार को समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह को बड़हिया टाल विकास समिति के संयोजक कृष्ण मोहन सिंह ने ज्ञापन दिया. इसमें बड़हिया टाल क्षेत्र के किसान और मजदूरों की दयनीय दशा में सुधार करने एवं जल प्रबंधन सहित सड़क, बिजली की समस्या का त्वरित निष्पादन करने की मांग की गयी है. उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि प्1064 वर्ग मील में फैले बड़हिया टाल क्षेत्र के किसान वर्षा के आभाव में सूखे की मार झेल रहे हैं. इससे रबी फसल खराब हो रही है. टाल क्षेत्र में कई समस्या है. क्षेत्र में हरुहर नदी की खुदाई और नदी में स्लुइस गेट का निर्माण, नदी के किनारे के बांध और सड़क का निर्माण, दरियापुर से चेतन टोला तक नहर की खुदाई कर हरूहर नदी के गंगा से जोड़ने के लिए स्लुइस गेट लगा कर मछली उद्योग का विकास किया जाये. वर्षा के दिनों में अतिरिक्त जल सीधे गंगा में गिराया जायेगा. तथा शेष दिनों में मत्स्य पालन करा रोजगार का अवसर सृजित हो, बड़हिया स्थित दलहन विकास कें द्र को साधन संपन्न कर कृषि वैज्ञानिकों की टीम को पदस्थापित करके मिट्टी जांच , कीट जांच केंद्र बनाया जाये. रक्त दान शिविर आजलखीसराय. मंगलवार को पुरानी बाजार स्थित लायंस क्लब के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रक्त दान शिविर का आयोजन करेंगे. उक्त आशय की जानकारी एसएफडी प्रमुख चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि संघ के द्वारा रक्त दान शिविर एवं संगोष्ठी आयोजित की जायेगी. शिविर के माध्यम से किया पौधरोपन चित्र परिचय: पौधरोपन करते शिक्षक व छात्रलखीसराय: रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के एसएस कॉलेज लखीसराय द्वारा चलाये जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम साक्षरता एवं बच्चों के बीच पाठ्य समाग्री वितरण के अलावे प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत मिशन की सार्थकता पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना केएसएस कॉलेज लखीसराय सतीश कुमार के नेतृत्व में सात दिवसीय शिविर में छात्र सन्नी के सौजन्य से दयाल टोला आंगनबाड़ी केन्द्र पर एवं अक्षय साव के बंगला पर पढ़ने वाले कुल 136 बच्चे के बीच पुस्तक, स्लेट वितरित की गयी. पौधरोपन के तहत लोदिया सड़क पर हनुमान मंदिर के पास पांच, प्राथमिक विद्यालय राम टोला बालू में दो, दयाल टोला मंदिर, काली मंदिर में आठ, कुल 15 पौधे लगाये गये. दूसरे सत्र में प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की सार्थकता पर संगोष्ठी की गयी. मौके पर बिनोद कुमार, प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी, नैन्सी कुमारी, शुभम भारती, पुष्पलता, मधु दीपाली, पूनम रोहनी आदि मौजूद थे. जिला क्रिकेट संघ की बैठक संपन्नलखीसराय: जिला क्रिकेट संघ की बैठक पचना रोड स्थित कैम्प कार्यालय में डा. प्रवीण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल 23 जनवरी एवं दूसरा सेमी फाइनल 24 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे 31 जनवरी को फाइनल मुकाबला कराने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में बिहार क्रिकेट एसोशिएसन के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री अब्दुल वारी सिद्दीकी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के अलावे उप मुख्यमंत्री बिहार तेजस्वी यादव, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन, शिवधंद राम के अलावे बिहार क्रिकेट संघ के सचिव के साथ कई पदाधिकारी को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष प्रेमचंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कृष्णमोहन प्रसाद सिंह, सचिव अरविंद कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, सजन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सदस्य साधुशरण सिंह, उपाध्यक्ष शशिबाला भदानी सदस्य अक्षय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें