शहर में कदम-कदम पर जानलेवा फिसलनभवन निर्माण सामग्री रहने के कारण होती है परेशानीप्रशासन उदासीन, कैसे होगी सुरक्षित यात्रा फोटो संख्या:04- केआरके विद्यालय के समीप मुख्य सड़क पर रखा बालूफोटो संख्या:05.गौशाला गली के मुख्य रास्ते पर रखा बालूफोटो संख्या:06-के एस एस कॉलेज के समीप सड़क पर रखा बालूफोटो संख्या:07-डीआरएस होटल के समीप रखा बालूफोटो संख्या:08.भारत गैस ऐजेंसी के सामने रखा बालूफोटो संख्या:09.बिजली आफीस चितरंजन रोड के पास रखा बालू लखीसराय: शहर के विभिन्न पथों पर कदम-कदम पर भवन निर्माण सामग्री जमा रहने से लोग लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं. शहर की सड़कों का इस तरह से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने में नगर परिषद भी बेबस दिखता है. मुख्य सड़क के अलावे गली मुहल्ले की सड़कों पर भी बालू व गिट्टी रखे जाने से हादसे की आशंका बनी रहती है. हद तो तब हो जाती है, जब निर्माण सामग्री के कारोबारी सड़क पर ही सामान जमा भी कर देते हैं. सड़क पर बालू, गिट्टी आदि गिरे होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. खासकर दो पहिया वाहनों के लिए इससे होने वाली फिसलन जानलेवा साबित हो जाती है. इससे शहर में जाम की समस्या भी पैदा होती है. मुख्य सड़क के अलावे चितरंजन रोड, पचना रोड आदि में कई जगहों पर बालू, गिट्टी पड़ा रहने से रोज जाम की समस्या पैदा हो रही है. ऐसी समस्या हाल-फिलहाल की नहीं है. लंबे समय से लोग इस प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं. मुख्य सड़क के साथ लिंक रोड में भी लोग इस कदर भवन निर्माण का सामान गिराते हैं कि आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है. शहर में यातायात को दुरुस्त करने व सड़कों पर सामान गिराने से रोकने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो रहा. जिला प्रशासन भी इस दिशा में मौन धारण किये हुए है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर में कदम-कदम पर जानलेवा फिसलन
शहर में कदम-कदम पर जानलेवा फिसलनभवन निर्माण सामग्री रहने के कारण होती है परेशानीप्रशासन उदासीन, कैसे होगी सुरक्षित यात्रा फोटो संख्या:04- केआरके विद्यालय के समीप मुख्य सड़क पर रखा बालूफोटो संख्या:05.गौशाला गली के मुख्य रास्ते पर रखा बालूफोटो संख्या:06-के एस एस कॉलेज के समीप सड़क पर रखा बालूफोटो संख्या:07-डीआरएस होटल के समीप रखा बालूफोटो संख्या:08.भारत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement