मकर संक्रांति से पूर्व भुगतान करें मानदेय मानदेय भुगतान में विलंब को लेकर टोला सेवकों ने किया बैठकमकर संक्रांति से पूर्व मानदेय भुगतान करने का किया मांगसोनो. स्थानीय सवार्ेदय आश्रम में रविवार को प्रखंड टोला सेवकों की एक बैठक टोला सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ बैठक में अपने बकाये मानदेय के भुगतान नहीं किये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए टोला सेवकों ने निर्णय लिया कि वरीय अधिकारी से इस संदर्भ में मांग किया जाय कि मकर संक्रांति से पूर्व हमारे मानदेय का भुगतान हो जाय़ अध्यक्ष ने कहा कि प्राय: त्योहार के समय हमें मानदेय नहीं दिया जाता है. जिससे त्यौहार का लुत्फ हमारे परिवार सदस्य नहीं उठा पाते है़ इस वक्त भी हमें तीन माह से मानदेय नहीं दिया गया है. जबकि मकर संक्रांति जैसा पर्व सामने खड़ा है़ कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ के जिला संयोजक प्रकाश बौद्घ ने बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी से मोबाईल पर बात कर टोला सेवकों की समस्या उन्हें बताया व मानदेय शीघ्र भुगतान करवाने की मांग किया़ मौके पर मंटू कुमार मांझी,उपेन्द्र चौधरी,मनोहर कुमार दास,बंगाली दास,ब्रह्मदेव रजक,शत्रुघ्न दास, दुखी राम हेम्ब्रम सहित कई टोला सेवक मौजूद थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
मकर संक्रांति से पूर्व भुगतान करें मानदेय
मकर संक्रांति से पूर्व भुगतान करें मानदेय मानदेय भुगतान में विलंब को लेकर टोला सेवकों ने किया बैठकमकर संक्रांति से पूर्व मानदेय भुगतान करने का किया मांगसोनो. स्थानीय सवार्ेदय आश्रम में रविवार को प्रखंड टोला सेवकों की एक बैठक टोला सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ बैठक में अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement