कोदवरिया पंचायत के मुखिया के घर पर गोली बारी दो दिन पहले पत्र भेजकर किया था लेवी का मांगहथियार से लैस थे लगभग पांच सात की संख्या में नक्सलीफोटो 2(भयभीत मुखिया नगीना रविदास का परिवार)अलीगंज(जमुई)- बीते शनिवार की रात्रि चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत मुखिया नगीना रविदास के घर पर आये हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने गोली बारी किया. घटना के बाबत पीडि़त गृहस्वामी ने बताया कि दो दिन पूर्व मेरे घर पर माओवादी के नाम का एक पत्र आया था. जिसमें पार्टी के आर्थिक मदद के लिए दो लाख इकावन हजार रूपया की मांग किया था.इसके बाद मोबाईल से भी राशि देने की को लेकर मांग किया गया था.मुखिया नगीना रविदास ने बताया मैंने इतनी बड़ी राशि देने को लेकर असमर्थता जताया था.बीते रात्रि आये अपराधियों ने दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया.इसके उपरांत उक्त अपराधियों ने दरवाजा में दो गोली दाग कर माओवादी जिंदा बाद,लाल सलाम,लेवी दो नहीं तो जान मारे जाओगे आदि धमकी देते हुए गांव के पूरब दिशा की ओर चल गया.जाने के दौरान भी कई राउंड हवाई फायरिंग किया है. पीड़त परिवार के लोगों द्वारा रात्रि में ही इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया गया. इसके बावजूद रविवार सुबह घटना स्थल पर पहुंची थाना की पुलिस ने मामले की तहकीकात किया. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चन्द्रदीप के थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि प्रथम दृष्टया उक्त घटना अपराधियों की करतूत प्रतीत होता है. पुलिस मुखिया के घर दिये पत्र जब्त कर लिया गया है. पत्र के बाबत मुखिया के द्वारा पूर्व में जानकारी नहीं दिया गया था. घटना की पूरी तहकीकात की जा रही है.
Advertisement
कोदवरिया पंचायत के मुखिया के घर पर गोली बारी
कोदवरिया पंचायत के मुखिया के घर पर गोली बारी दो दिन पहले पत्र भेजकर किया था लेवी का मांगहथियार से लैस थे लगभग पांच सात की संख्या में नक्सलीफोटो 2(भयभीत मुखिया नगीना रविदास का परिवार)अलीगंज(जमुई)- बीते शनिवार की रात्रि चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत मुखिया नगीना रविदास के घर पर आये हथियार से लैस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement