गिद्धेश्वर जलाशय नहर निर्माण कार्य को कराया बंद जमुई. जिले के खैरा प्रखंड के दक्षिणी भाग में स्थित गिद्धेश्वर जलाशय नहर योजना का निर्माण कार्य अचानक बंद हो जाने से क्षेत्र के लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं. बताते चलें कि सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने को लेकर उक्त जलाशय से निकलने वाले नहर को दुरुस्त करवाने का कार्य जहानाबाद के मातेश्वरी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा करवाया जा रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग तेरह करोड़ की लागत से संचालित हो रहे इस योजना पर नक्सलियों की नजर पड़ गयी है. नक्सलियों द्वारा संवेदक को इसे लेकर लेवी की मांग किया गया है. साथ ही कहा गया है कि जबतक लेवी नहीं दिया जाता है. निर्माण कार्य को बंद करवा दिया जाए. जानकारी के अनुसार नक्सलियों के फरमान आने के बाद ही संवेदक ने निर्माण कार्य को बंद करवा दिया है.बताते चलें कि बीते 21 दिसंबर को पाठकचक डैम से निकलने वाले नहर कार्य को नक्सलियों ने बंद करवा दिया है. सूत्रों की मानें तो नक्सलियों द्वारा पूर्व में संवेदक से लेवी की मांग किया गया था. संवेदक द्वारा लेवी देने में विलंब करने तथा नहर कार्य क रवाते रहने के कारण नक्सलियों का जत्था ने निर्माण कार्य स्थल पर हमला बोल कर उक्त कार्य में पोपलेन को आग के हवाले कर दिया था. और वहां कार्यरत कार्मियों के साथ मारपीट भी किया था. इस बाबत पूछे जाने पर एसपी जयंतकांत ने बताया कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है. निर्माण कार्य में लगे संवेदक द्वारा सूचना दिये जाने पर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
गद्धिेश्वर जलाशय नहर नर्मिाण कार्य को कराया बंद
गिद्धेश्वर जलाशय नहर निर्माण कार्य को कराया बंद जमुई. जिले के खैरा प्रखंड के दक्षिणी भाग में स्थित गिद्धेश्वर जलाशय नहर योजना का निर्माण कार्य अचानक बंद हो जाने से क्षेत्र के लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं. बताते चलें कि सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने को लेकर उक्त जलाशय से निकलने वाले नहर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement