सूर्यगढ़ा. प्रखंड के कजरा थाना के समीप बुधवार की अपराह्न 4:30 बजे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एफएसटी टीम द्वारा जांच के क्रम में बाइक सवार एक व्यक्ति के पास से 68 हजार 670 रुपये कैश जब्त किया है. बाइक सवार वैशाली जिला का रहने वाला है. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को 2025 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में 50 हजार रुपये से अधिक नकद राशि ले जाने पर उचित दस्तावेज दिखाने होंगे. अन्यथा राशि जब्त कर लेने का प्रावधान है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव जीतने के लिए काले धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए मजिस्ट्रेट की देखरेख में लगातार जांच की जा रही है. — सात लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार चानन. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तित्याचक गांव में छापेमारी कर दो शराब तस्करों को सात लीटर शराब गिरफ्तार किया है, जिसे लखीसराय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष रश्मिरथी ने बताया कि गनौरी मांझी व उपेंद्र बिंद दोनों मानपुर गांव के रहने वाले है. दोनों तितायचक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

