भाकपा नगर व अंचल परिषद की संयुक्त बैठक संपन्नलखीसराय. भाकपा नगर व अंचल परिषद की संयुक्त बैठक का सुरेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में ऊपरी कमेटी के फैसले की रिपोर्ट करते हुए पार्टी के जिला सचिव का जितेन्द्र कुमार ने कहा कि देश में जब से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है. संकट गहराता जा रहा है. महंगाई, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक सौहार्द आदि सवालों पर गंभीर चुनौती पैदा हो रही है. स्थिति तो यह है कि शहीद ए आजम के नाम पर चंडीगढ़ हवाई अड्डा का नाम तक बदला जा रहा है. बैठक में सभी शाखाओं के सदस्य का नवीकरण 31 जनवरी तक करने व 20 प्रतिशत नये सदस्य की भरती करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही पार्टी स्थापना के 90 वर्ष पर सभी सदस्यों द्वारा अपने घरों पर पार्टी झंडा फहराने व 27 दिसंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में सभी सदस्यों का भाग लेना तय किया गया. इस समारोह में राज्य से प्रभारी तथा पूर्व विधायक का राजेन्द्र राजन भी भाग लेंगे. मौके पर अरूण कुमार सिंह, श्री राम भगत, अभय कुमार सिंह, राम शंकर सिंह, प्रभुदत्त साहु, गंगा रजक, राजेश कुमार, बसंत कुमार, विश्वरंजन, जनार्दन कुमार आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
भाकपा नगर व अंचल परिषद की संयुक्त बैठक संपन्न
भाकपा नगर व अंचल परिषद की संयुक्त बैठक संपन्नलखीसराय. भाकपा नगर व अंचल परिषद की संयुक्त बैठक का सुरेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में ऊपरी कमेटी के फैसले की रिपोर्ट करते हुए पार्टी के जिला सचिव का जितेन्द्र कुमार ने कहा कि देश में जब से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
