पेंशनर समाज की ओर से पेंशनर दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया फोटो : 5(पेंशनर समाज के सदस्यों को सम्मानित करते एडीएम चौधरी अनंत नारायण )जमुई : पेंशनर समाज की ओर से गुरूवार को कार्यकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिला उपभोक्ता फोरम के समीप पेंशनर दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम चौधरी अनंत नारायण ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पश्चात एडीएम श्री नारायण ने पेंशनर समाज के सदस्य विरेंद्र पासवान,पीएन कुमारी,विदेशी मंडल,उग्रनारायण सिंह व बृजनंदन प्रसाद को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित पेंशनर समाज के सदस्यों को संबोधित करते हुए एडीएम श्री नारायण ने कहा कि जिला प्रशासन पेंशनरों हर संभव सहयोग देने के कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पेंशनरों की परेशानी हर हाल में दूर कर उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी. सेवा में आने के बाद एक दिन सभी को सेवानिवृत होना ही पड़ता है. पेंशनर समाज के सचिव जयनंदन सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2004 से और राज्य सरकार की ओर से 2005 से पेंशन योजना को समाप्ति कर दिया गया है. पेंशन योजना को फिर से चालू किया जाय,ताकि सेवानिवृत होने के बाद कोई व्यक्ति अपना जीवनयापन बेहतर तरीके से कर सके. पेंशनर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य कैलाश बिहारी सिंह तथा प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन निर्वाह राहत भत्ता अन्य राज्य व केंद्र सरकार के अनुरूप दिया जाय तथा पेंशनधारियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक में अलग काउंटर की व्यवस्था की जाय. इस अवसर पर अशोक कुमार राय,अरविंद कुमार सिंह,कपिलदेव सिंह,रणवीर सिंह,गिरिजानंदन सिंह,दशरथ सिंह,राजकुमार राम आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
पेंशनर समाज की ओर से पेंशनर दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया
पेंशनर समाज की ओर से पेंशनर दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया फोटो : 5(पेंशनर समाज के सदस्यों को सम्मानित करते एडीएम चौधरी अनंत नारायण )जमुई : पेंशनर समाज की ओर से गुरूवार को कार्यकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिला उपभोक्ता फोरम के समीप पेंशनर दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम चौधरी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
