लखीसराय : गुरुवार की संध्या सूर्यगढ़ा पुलिस ने हत्या व लूटकांड का फरारी अभियुक्त बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना अंतर्गत सोनवर्षा निवासी स्व रामजी पासवान के पुत्र महेश्वरी पासवान को एक लोडेड पिस्तौल के साथ सूर्यगढ़ा स्थित सरकारी बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया.
उक्त जानकारी एसपी दीपक वर्णवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कई कांडों का नामजद अभियुक्त महेश्वर मंडल हथियार के साथ बस स्टैंड के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है.
सूचना के उपरांत सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद सिंह की टीम गठित की गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी ही सावधानी से भरे बाजार में लोडेड देसी पिस्तौल के साथ घूम रहे अपराधी को गिरफ्तार किया.
उन्होने बताया कि अपराधी वह सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 142/13, सूर्यगढ़ा माणिकपुर थाना कांड संख्या 65/10, सूर्यगढ़ा माणिकपुर थाना कांड संख्या 270/04, शाम्हो बेगुसराय थाना कांड संख्या 06/2002, एवं नया गांव शाम्हो बेगुसराय थाना कांड संख्या43/92 का फरारी अभियुक्त है.
बताया कि अकहा कुरहा में दिलीप यादव की हत्या, सोनवर्षा गांव से ही अवनी सिंह का अपहरण सहित कई मामले का वांछित अपराधी था व वर्षों से फरार चल रहा था. मौके पर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, रविन्द्र प्रसाद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.