सोनो: प्रखंड के चुरहैत पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जनता दरबार सह जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया. सुबह से ही लगातार हो रही बारिश ने कार्यक्रम में कुछ खलल अवश्य डाला परंतु लोग प्लास्टिक व छाता लगाकर कार्यक्रम में शामिल हुए. अधिकांश विभागीय स्टॉल पर आवेदक कम ही थे. जिलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में अंचलाधिकारी कुंदन कुमार पांडेय व अन्य तमाम पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे. पंचायत के मुखिया गेना मांझी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच संचालन की जिम्मेदारी रंजीत विश्वकर्मा को सौंपा. तमाम पदाधिकारी व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. सीओ कुंदन पांडेय ने वर्षा के बाबजूद इस जन सेवा शिविर में ग्रामीणों को आने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने राजस्व विभाग की विभिन्न जानकारियों से भी लोगों को अवगत कराया. कार्यक्रम पदाधिकारी नरेश कुमार ने मनरेगा योजना पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 365 दिनों में एक सौ दिन का काम देने की गारंटी सरकार के द्वारा मुहैया है. जिसमें 162 रूपया प्रतिदिन की मजदूरी है. आपूर्ति पदाधिकारी जवाहर चरण द्वारी ने बताया कि सरकार द्वारा अनुदानित दर पर केरोसिन, गेहूं व चावल वितरित किया जाता है. इसके लिस कूपन वितरित किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खुस्तर आजमी ने बिहार के सिर्फ सोनो प्रखंड में संचालित धन लक्ष्मी योजना को बताने के अलावे परिवार नियोजन व गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया. डायरिया व मलेरिया जैसी बीमारी के लक्षण बताते हुए उन्होंने लोगों से अपील किया कि ऐसे बीमारी के लक्षण देखते ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें ताकि समय पर इलाज व रोकथाम किया जा सके. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरोज हांसदा ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित योजनाओं के बारे में बतायी. प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षा विभाग से जुड़ी जानकारियों के संदर्भ में बताते हुए लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें. क्योंकि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर विभिन्न योजनाओं के लाभ से बच्चे वंचित रहेंगे. साथ ही शिक्षा में भी पिछड़ जायेंगे. पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद सिंह ने अपने पंचायत की समस्याओं को रखा. चुरहैत निवासी शिक्षाविद् कामदेव सिंह ने सोनो-चरकापत्थर सड़क बनाने की मांग करते हुए संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र को स्वास्थ्य केंद्र में प्रोन्नत करने की मांग किया. जिला परिषद प्रतिनिधि राजेंद्र दास ने पंचायत के मुखिया गेना मांझी को अपने पंचायत में ऐसे आयोजन करवाने के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सुदूरवर्ती जगहों पर कराने से विकास में तेजी आती है.कार्यक्रम को पंचायत के सरपंच चंद्रदेव पासवान व देवेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर मो. बशीर,मुन्ना कुमार,राजीव कुमार सिंह,अवर निरीक्षण उस्मान अली,विश्वजीत सिंह कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्टॉलों पर कम थे आवेदक
सोनो: प्रखंड के चुरहैत पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जनता दरबार सह जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया. सुबह से ही लगातार हो रही बारिश ने कार्यक्रम में कुछ खलल अवश्य डाला परंतु लोग प्लास्टिक व छाता लगाकर कार्यक्रम में शामिल हुए. अधिकांश विभागीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement