21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब वापसी को लेकर ट्रेनों में मची है मारामारी

अब वापसी को लेकर ट्रेनों में मची है मारामारी प्रतिनिधि , जमालपुरदुर्गापूजा संपन्न हो गया. देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपने परिजनों के साथ पूजा का आनंद उठाने अपने घर पहुंचे परदेशी बाबुओं में एक बार फिर अपने कार्यस्थल तक पहुंचने को लेकर आपाधापी मच गई है. जिसके कारण भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेल खंड से गुजरने वाली […]

अब वापसी को लेकर ट्रेनों में मची है मारामारी प्रतिनिधि , जमालपुरदुर्गापूजा संपन्न हो गया. देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपने परिजनों के साथ पूजा का आनंद उठाने अपने घर पहुंचे परदेशी बाबुओं में एक बार फिर अपने कार्यस्थल तक पहुंचने को लेकर आपाधापी मच गई है. जिसके कारण भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेल खंड से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की मारामारी मची हुई है.इस साहेबगंज लूप लाइन से होकर देश के लगभग हर एक क्षेत्र तक ट्रेनों का परिचालन होता है. जिसमें पूजा की समाप्ति के बाद से यात्रियों की भीड़ बढ़ी है. इसके कारण रेलवे के टिकट काउंटर पर दबाव बढ़ा है साथ ही रेलवे के राजस्व में वृद्धि हुई है. नाम नहीं छापने की शर्त पर टिकट काउंटर के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनरल टिकट की बिक्री में वृद्धि नोट की गई है. उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा विगत वर्ष की तुलना में चालू अक्तूबर महीने की 24 तारीख को लगभग अठारह प्रतिशत से अधिक टिकट की बिक्री हुई है. बताया जाता है कि रेलवे द्वारा विगत वर्ष का तुलनात्मक आंकड़ा रखा जाता है. दूसरी ओर जमालपुर-मालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस में रविवार को यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई. भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस, जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में सामान्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों की अधिक भीड़ बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें