11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यीशु महाधर्म प्रांत के महागुरु का भव्य स्वागत

यीशु महाधर्म प्रांत के महागुरु का भव्य स्वागतफोटो 9चित्र परिचय: यीशु महाधर्म प्रांत के महागुरू विलियम डिसूजा का स्वागत करते विद्यालय के शिक्षकप्रतिनिधि, लखीसरायरविवार को नया बाजार स्थित संत जोसेफ विद्यालय में संचालक दिवस के अवसर पर यीशु पटना महाधर्म प्रांत के महागुरु धर्मा यक्ष आर्य विसुफ विलियम डिसूजा का भव्य स्वागत किया गया. संचालक […]

यीशु महाधर्म प्रांत के महागुरु का भव्य स्वागतफोटो 9चित्र परिचय: यीशु महाधर्म प्रांत के महागुरू विलियम डिसूजा का स्वागत करते विद्यालय के शिक्षकप्रतिनिधि, लखीसरायरविवार को नया बाजार स्थित संत जोसेफ विद्यालय में संचालक दिवस के अवसर पर यीशु पटना महाधर्म प्रांत के महागुरु धर्मा यक्ष आर्य विसुफ विलियम डिसूजा का भव्य स्वागत किया गया. संचालक दिवस के अवसर पर प्राचार्य बेंजामिन जयपाल को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रभू यीशु सभी को सुख शांति दे व हम नादान पर अपना कृपा बना कर रखे. जिससे हम लोग दुख तकलीफ से बचे रहे. विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों को गुणवत्तापूर्ण ज्ञान व उपयोगी बातों की सिख दी. तथा सद गुरु के उपदेश की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रभु सबको देख रहे हैं क्या भला, क्या बुरा सब उनके सामने है. अच्छे कर्म का नतीजा अच्छा होता है. हमेशा गरीबों के हितों का ख्याल रखें. किसी को दु:ख पहुंचाने का प्रयास न करें. छल, कपट आदि से बच कर रहे. मौके पर सिकंदरा मिशन पाल पुरोहित भाग्य राज, नाट्रोडेम एकेडमी पटना के सिस्टर लीना सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें