कचरे में गुजर रहा बचपनशिक्षा से है कोसों दूरशत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की सरकारी मुहिम विफल फोटो- 8चित्र परिचय: कचरे में जिंदगी तलाशते बच्चे प्रतिनिधि, लखीसरायबिहार में शिक्षा से अभी भी कई बच्चे कोसों दूर है. शहर के बड़ी दरगाह, इंगलिश सहित गांव कसबे में इन दिनों दुर्गा पूजा के समापन के बाद दीपावली में घर की सफाई कर कचरा फेंकने के बाद कचरे को चुनने के लिए बच्चे देखने को मिल जायेंगे. जबकि सरकार ने विद्यालय में बच्चोंं को शिक्षा से जोड़ने के लिए कई योजना चला रखी है. लेकिन इन गरीब तबके के लोग अपनी व अपने परिवार का पेट भरने के लिए कचरा चुनना अपना तकदीर समझ बैठे हैं. सरकार के द्वारा गरीब तबके के लोगों के लिए सौ दिन रोजगार सहित अन्य कार्यों के लिए सहयोग किया जाता है. स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण आदि का कार्य किया जाता है. बावजूद इसके कई बेघर व गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित होकर आज भी कचरे में अपनी जिंदगी तलाशते नजर आते हैं. शहर के लखीसराय स्टेशन के समीप तीन बच्चे नदी किनारे कचरे चुनते नजर आये. उसने अपना नाम रंजीत कुमार, विकास कुमार, अनिल कुमार बताया. पूछने पर उन्होंने बताया कि घर में गरीबी के कारण खाने को लाले पड़े हैं. लोग पर्व में मजे उड़ा रहे थे हम लोग आज भी कचरा चुन रहे हैं. कौन नहीं चाहता कि शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ें, लेकिन अगर विद्यालय जाते हैं तो अपने परिवार का पेट कैसे भरेगा. घर के बारे में पूछने पर क्यों गरीब का मजाक बनाते हैं सर. इतना कह वे आगे चले गये. इन बच्चे की आवाज से साफ झलकता था कि किस दर्द के साथ अपने बचपन को दबा कर परिवार के लिए जिंदगी कुरबान कर रहा है. गंदगी से पटा है शहरफोटो 10चित्र परिचय: चितरंजन रोड स्थित पड़ा गंदगी.प्रतिनिधि, लखीसरायदुर्गा पूजा का समापन होते ही शहर के विभिन्न जगहों पर कूड़ा का अंबार लग गया है. नगर परिषद के ठेके वाले कर्मी के द्वारा सफाई नहीं किये जाने से गंदगी से बाजार पटा हुआ है. ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा के अवसर पर लगे मेले से शहर में सभी जगहों पर गंदगी बिखरी पड़ी है. नप के कर्मी के द्वारा कचरे का सही से उठाव नहीं हो पा रहा है. जिस कारण दिन ब दिन गंदगी का अंबार लगता जा रहा है. शहर के बड़ी दरगाह, चितरंजन रोड, पोस्ट ऑफिस, महादेव मोड़, पचना रोड, छोटी दुर्गा मंदिर, बड़ी दुर्गा स्थान सहित विभिन्न पूजा पंडालों के अलावे घरों के कचरे से परेशानी बनी हुई है. क्या कहते हैं पदाधिकारीइस संबंध में नप पदाधिकारी संतोष रजक ने बताया कि शहर में गंदगी की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. सफाई कर्मी को शहर के अंदर पड़े सभी गंदगी का जल्द निष्पादन के लिए ट्रैक्टर के साथ, ट्राॅली लेकर जाने का निर्देश दिया गया है. जिससे कचरा का उचित जगह निष्पादन हो सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
कचरे में गुजर रहा बचपन
कचरे में गुजर रहा बचपनशिक्षा से है कोसों दूरशत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की सरकारी मुहिम विफल फोटो- 8चित्र परिचय: कचरे में जिंदगी तलाशते बच्चे प्रतिनिधि, लखीसरायबिहार में शिक्षा से अभी भी कई बच्चे कोसों दूर है. शहर के बड़ी दरगाह, इंगलिश सहित गांव कसबे में इन दिनों दुर्गा पूजा के समापन के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement