22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनो के दो जगहों पर मारपीट में पांच जख्मी

सोनो के दो जगहों पर मारपीट में पांच जख्मी बेहडी में भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला तो सोनो में दुकानदार के साथ हुई हिंसक झड़पफोटो : 9(बेंहडी निवासी घायल बिनोद रविदास),9ए ( सोनो निवासी घायल अनिल वर्णवाल),9बी (सोनो निवासी घायल धर्मेंद्र पासवान)प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड मुख्यालय सहित दो जगहों पर शनिवार को हुए अलग-अलग […]

सोनो के दो जगहों पर मारपीट में पांच जख्मी बेहडी में भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला तो सोनो में दुकानदार के साथ हुई हिंसक झड़पफोटो : 9(बेंहडी निवासी घायल बिनोद रविदास),9ए ( सोनो निवासी घायल अनिल वर्णवाल),9बी (सोनो निवासी घायल धर्मेंद्र पासवान)प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड मुख्यालय सहित दो जगहों पर शनिवार को हुए अलग-अलग हिंसक झड़प में पांच लोग जख्मी हो गये. चुरहेत पंचायत के बेहडी गांव में बड़े भाई ने अपने परिजनों के साथ छोटे भाई पर जानलेवा हमला किया तो दूसरी ओर सोनो चौक से आगे मुख्य सड़क पर दुकानदार व दो युवक में शुरु हुआ कहा सुनी मारपीट में बदल गया़ बेहड़ी के शिव रविदास ने थाना में आवेदन देकर अपने बड़े पुत्र राजो रविदास पर आरोप लगाया कि वह अपने दो पुत्र सनोज दास व छोटू दास, पत्नी वीणा देवी,पुत्री पूनम देवी व नीलम देवी के अलावे दिलीप दास व उसकी पत्नी तारा देवी के साथ मिलकर छोटे पुत्र बिनोद रविदास पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ घायल बिनोद का प्राथमिक इलाज सोनो अस्पताल में किये जाने के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु जमुई रेफर कर दिया. वहां दूसरी तरफ सोनो में हुई मारपीट की घटना में सोनो निवासी दुकानदार 50 वर्षीय अनिल प्रसाद वर्णवाल व डुमरी निवासी 22 वर्षीय युवक धर्मेंद्र पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि अनिल के पुत्र कैलाश कुमार व डुमरी निवासी सुनील पासवान को हल्की चोटे आयी़ सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें