23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजिया जुलूस गुजरने को लेकर बेलंबा में हुआ तनाव

ताजिया जुलूस गुजरने को लेकर बेलंबा में हुआ तनाव अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने पहुंच कर मामले को सुलझायासोनो . प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र स्थित बेलंबा गांव में शनिवार को ताजिया जुलूस को लेकर दो पक्षो में कुछ देर के लिए तनाव उत्पन्न हो गया़ सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष दीपक कुमार […]

ताजिया जुलूस गुजरने को लेकर बेलंबा में हुआ तनाव अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने पहुंच कर मामले को सुलझायासोनो . प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र स्थित बेलंबा गांव में शनिवार को ताजिया जुलूस को लेकर दो पक्षो में कुछ देर के लिए तनाव उत्पन्न हो गया़ सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष दीपक कुमार बेलंबा पहुंचे और मामले को सुलझाते हुए दोनों पक्ष से बात कर ताजिया को पार कराया़ दरअसल कोडाडीह गांव से चला ताजिया जुलूस को बेलंबा जाना था़ इसी बीच दोनों गांव के बीच बहियार में धान की फसल की बर्बादी की आशंका पर किसानों ने जुलूस को रोका. जिससे दोनों पक्षो में तनाव उत्पन्न हो गया़ सड़क नहीं रहने के कारण जुलूस खेत की मेढ़ सहित धान लगे खेत में उतर कर जाना चाह रहे थे. इससे धान के बाली लगे पौधे के कुचले जाने की आशंका लिए किसानों ने खेत से होकर जुलूस जाने का विरोध किया़ मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों से बात कर तनाव खत्म करते हुए सिर्फ ताजिया को खेत से होकर गुजरने दिया और जुलूस में शामिल लोगों को अन्य मेढ़ों से होकर गुजरवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें