गोली मारकर दो युवकों की हत्या
गोली मारकर दो युवकों की हत्या प्रतिनिधि, लखीसरायजिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइलवा ढावा दियारा में गुरुवार की रात दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के रामचंदरपुर पुवारी टोला निवासी शैलेन्द्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र बमबम सिंह व स्व फेकन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र […]
गोली मारकर दो युवकों की हत्या प्रतिनिधि, लखीसरायजिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइलवा ढावा दियारा में गुरुवार की रात दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के रामचंदरपुर पुवारी टोला निवासी शैलेन्द्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र बमबम सिंह व स्व फेकन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र घोलटन कुमार सिंह के रूप में हुई. पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों युवक घटना की रात आर्केष्ट्रा देखकर अपने घर लौट रहे थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को घटनास्थल से लगभग 11 खोखा बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि संभवत: पुरानी दुश्मनी के कारण युवक की हत्या की गयी. पुलिस मृतक के परिजनों से घटना के संदर्भ में पूछताछ कर रही है. शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. पिपरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बमबम सिंह को दो व घोलटन सिंह को तीन गोली लगी है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. इधर ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक दोनों युवक को शराब पीने की आदत थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










