सर्पदंश से वृद्ध की मौत कजरा. कजरा थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत अंतर्गत सहमालपुर गांव निवासी स्व. प्रभु नारायण चौधरी के 62 वर्षीय पुत्र अरुण चौधरी का निधन सर्पदंश से मंगलवार की संध्या हो गयी. मृतक के बड़े पुत्र पंकज ने बताया कि उनके पिता भवन निर्माण के लिए ट्रैक्टर से बालू गिरा रहे थे. तभी झाड़ी से निकल कर एक सांप ने पैर में डस लिया. जिसे इलाज के लिए महिसोनी भगवती स्थान ले जाया गया. बाद में हालत बिगड़ते देख लखीसराय व शेखपुरा के निजी क्लिनिक में भी ले जाया गया . लेकिन तब तक काफी देर हो गयी थी. शेखपुरा में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीन दिवसीय गैर आवासीय पलक प्रशिक्षण प्रारंभ लखीसराय. बुधवार को जिले के हलसी प्रखंड के बीआरसी भवन में सर्व शिक्षा अभियान में प्रथम वर्ग के शिक्षकों का पलक तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. जो आगामी 9 अक्तूबर तक चलेगी. प्रशिक्षक के रूप में जयंत कुमार, अजय कुमार एवं प्रमोद कुमार उपस्थित थे. प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकों ने प्रतिभागियों से कहा कि यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है. इसका प्रशिक्षण ध्यान पूर्वक लेकर बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करें . प्रतिभागी में रूबी कुमारी, बबीता कुमारी, श्वेता कुमारी, नंदनी कुमारी सहित कई शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थी.डीएम ने किया शराब बिक्री का अनुज्ञप्ति रद्द लखीसराय. जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने पीरी बाजार के शराब विक्रेता मनोरंजन सिंह का अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया है. यह जानकारी देते हुए डीपीआरओ सुरेश् प्रसाद ने बताया कि बीते 2 अक्तूबर को मनोरंजन कुमार शराब बंदी के बावजूद भी अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़े गये थे.कमजोर वर्ग के लिए अलग बूथ की व्यवस्थालखीसराय . मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व सभी तबके को मतदान का अधिकार के तहत जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गोपाल मीणा ने जिले के दोनों विधान सभा क्षेत्र में कमजोर वर्ग के लोगों के लिए स्पेशल बूथ बनाये जाने का निर्देश दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 168- लखीसराय विधान सभा में 78 ऐसे बूथ का निर्माण किया गया है. वहीं 167 – सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र मे ऐसे कुल 96 बूथ का निर्माण किया गया है.98 प्रतिशत मतदाता परची वितरितलखीसराय. जिले में बीएलओ क द्वारा दोनों विधान सभा क्षेत्र में 98 प्रतिशत तक फोटो युक्त मतदाता परची का वितरण किया जा चुका है. यह जानकारी प्रभारी डीपीआरओ सुरेश प्रसाद ने दी.चुनाव के दिनों में निठल्लों की भी कट रही चांदी कजरा : चुनाव का दिन मात्र एक हाथ पर यानि पांच दिन बाद 12 अक्तूबर को होना तय है. गांव व बाजारों में निठल्ले ताश खेलने वाले की चौकड़ी करीब – करीब बंद होकर इनके स्थान पर किसी न किसी प्रत्याशी का वाहन अथवा कार्यालय का शोभा बढ़ा रहा है. चाय की दुकानों पर अपनी पैसा से कम व दूसरो के आसरे पर ज्यादा चाय पीने वाले भाईजान भी किसी न किसी प्रत्याशी के कार्यालय का रूख अथवा उनके प्रचार वाहनों पर अपनी जगह बना ली है. चाय पान की दुकानों पर कल दिन उनकी बेतकल्लुफी बातों से कटने वाले समझदारों को भी उनकी आज बातों में हां में हां मिलाने की मजबूरी बन गयी है. चुनाव जो है. उनके खेमे के वोट फिसल न जाये , इसका ख्याल रखते हुए उनकी बेतुकी व आधारहीन बातों में भी दिलचस्पी लेने की प्रत्याशियों के समर्थकों की मजबूरी है. सुबह का निकला दोपहर को क्षेत्र भ्रमण के बाद पार्टी कार्यालय के संचालक को लोगों से मिल कर नाम गिनाते हुए अपने पक्ष में राजी करने के सच्चे झूठे किस्से को नमक मिर्च लगा कर सुनाते हुए अगर किसी ने उनकी बात पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दे तो उनकी शामत आनी तय है. वे तुरंत अभी से अभी संबंधित पार्टी से त्याग पत्र देने को तैयार दिखते हैं. फिर क्षेत्र भ्रमण व शाम को नास्ता, चाय पानी के बाद भाड़े के वाहन उनके गंतव्य को पहुंचाने को मौजूद होना ही है. इस बहाने उनका खर्चा-पानी भी निकल जाता है. सुशील मोदी ने किया रोड शो फोटो – 11चित्र परिचय: रोड शो करते सुशील मोदी लखीसराय. भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में मतदान को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बुधवार को शहर के विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता से संपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. रोड शो में 11 बोलेरो वाहन सहित कई मोटरसाइकिल शामिल थे. इस दौरान कार्यकर्ता भी उनके साथ थे. रोड शो में युवा उत्साहित थे. कई नेता मौजूद थे.मतदाता करते रहे इंंतजार, लेकिन नहीं उतरा उड़न खटोला रामगढ़ चौक. एक ओर चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही जहां आसमान में पक्षी का कलरव कम और हेलिकॉप्टर ज्यादा दिख रहा है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बकिया सुरारी गांव में पूर्व से आयोजित कें द्रीय मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उड़न खटोला नहीं उतर सका. इससे कार्यकर्ताअों में काफी निराशा देखी गयी. हालांकि सभा स्थल पर हेलिकॉप्टर आकर मंडराया जरूर लेकिन अत्यधिक धूल उड़ने व सभा करने की नियत समय कम रहने के कारण केंद्रीय मंत्री नहीं उतर सके. इस संबंध में रालोसपा के जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि शाम के पांच बजे तक ही सभा करने की अनुमति थी . लेकिन अन्य स्थानों पर देर होने के कारण मंत्री जी सभा स्थल पर नहीं आ सके .जवानों ने किया फ्लैग मार्च लखीसराय. जिले के दोनों विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, स्वच्छ व निर्भीक रूप से मतदाता को मतदान करने के उद्देश्य से पुलिस जवानों ने बुधवार को बड़हिया व कजरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं में विश्वास जगाने का कार्य किया. फ्लैग मार्च कर रहे जवानों को बड़हिया क्षेत्र में बीडीओ क्रांति सिंह, बड़हिया थानाध्यक्ष विश्व रंजन कर रहे थे. जबकि कजरा क्षेत्र में पोखराम से रतनुपुर तक फ्लैग मार्च किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सर्पदंश से वृद्ध की मौत
सर्पदंश से वृद्ध की मौत कजरा. कजरा थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत अंतर्गत सहमालपुर गांव निवासी स्व. प्रभु नारायण चौधरी के 62 वर्षीय पुत्र अरुण चौधरी का निधन सर्पदंश से मंगलवार की संध्या हो गयी. मृतक के बड़े पुत्र पंकज ने बताया कि उनके पिता भवन निर्माण के लिए ट्रैक्टर से बालू गिरा रहे थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement