सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस, सीआरपीएफ व उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त छापेमारी में सोमवार की सुबह श्रीकिशुन कोड़ासी गांव में 5400 किलो जावा महुआ जब्त कर उसे विनष्ट किया. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि पांच जगहों से पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों ने जावा महुआ जब्त किया, जिसे विनिष्ट कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि किशुन कोड़ासी गांव मे महुआ शराब का कारोबार होता है. शराब तस्कर को पुलिस की छापेमारी की भनक लग गयी. तस्कर महुआ शराब लेकर फरार होने में सफल रहे. किसी भी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई. न ही महुआ शराब जब्त किया जा सका. छापेमारी दल में कजरा थानाध्यक्ष के अलावा उत्पाद विभाग के सिमरन भारती, सी-68 सीआरपीएफ पुलिस निरीक्षक जंगतरमा, कजरा थाना एएसआइ विनोद कुमार, पीटीसी मुकेश कुमार, कजरा थाना के सशस्त्र बल व सीआरपीएफ की दो कंपनी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

