ePaper

निबंधन भवन जर्जर, हो सकता है हादसा

9 Jun, 2015 7:05 pm
विज्ञापन
निबंधन भवन जर्जर, हो सकता है हादसा

हलसी. प्रखंड का अवर निबंधन कार्यालय भवन जर्जर हो गया है. इस वजह से यहां कोई भी हादसा हो सकता है. किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ग्रामीण जयप्रकाश शर्मा, रामवरण सिंह, श्री सिंह, भरत महतो, चंद्रिका महतो आदि ने कहा कि कार्यालय परिसर में न तो शेड की व्यवस्था है और न […]

विज्ञापन

हलसी. प्रखंड का अवर निबंधन कार्यालय भवन जर्जर हो गया है. इस वजह से यहां कोई भी हादसा हो सकता है. किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ग्रामीण जयप्रकाश शर्मा, रामवरण सिंह, श्री सिंह, भरत महतो, चंद्रिका महतो आदि ने कहा कि कार्यालय परिसर में न तो शेड की व्यवस्था है और न ही शौचालय की. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. निबंधन कार्यालय से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है. लेकिन उपभोक्ता एवं विभाग के कर्मी की सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. इस वजह से अनुज्ञप्तिधारी, दस्तावेज लेखक वृक्ष के नीचे व मंदिर परिसर में बैठ कर काम करते हैं. वहीं अवर निबंधन पदाधिकारी कपिलदेव राम ने बताया कि भवन निर्माण, शेड व शौचालय की व्यवस्था के लिए कई बार वरीय पदाधिकारी को कहा गया, जो आज तक पूरा नहीं हो सका. इस कारण निबंधन कार्यालय के कर्मचारी व आम लोगों को परेशानी होती है. तालाब खुदाई पर रोक लगाने की मांग हलसी. प्रखंड के नोमा गांव के ग्रामीणों ने तालाब खुदाई रोकने की मांग को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. ग्रामीण संजय साव, अवधेश कुमार, सिंटू शर्मा, अर्जुन मंडल आदि ने कहा कि हमलोग भूमिहीन हैं. लेकिन हमारे पूर्वज लगभग सौ वर्षों से तालाब खुदाई के स्थान पर मकान बना कर रह रहे हैं. लेकिन पिछले दिनों वहां बिना हमलोगों को सूचना दिये बगैर वहां तालाब की खुदाई की जा रही है. इससे वहां बने मकान को ढहने की आशंका है. इसे लेकर डीएम के जनता दरबार व अंचलाधिकारी हलसी को भी आवेदन दिया गया है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar