14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजा-रानी ठाकुरबाड़ी में मनी गोविंद गुरु जी की 35वीं पुण्यतिथि

राजा-रानी ठाकुरबाड़ी परिसर में भज गोविंद गुरु जी की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा व सेवा भाव से ओत-प्रोत होकर समारोह का आयोजन किया गया

पुण्यतिथि पर दिखा सेवा और श्रद्धा का संगम

बड़हिया.

राजा-रानी ठाकुरबाड़ी परिसर में भज गोविंद गुरु जी की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा व सेवा भाव से ओत-प्रोत होकर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन सिंह ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी सुजीत कुमार ने कुशलतापूर्वक निभायी. गुरु जी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस पुण्यतिथि समारोह के दौरान सामाजिक सेवा को विशेष महत्व दिया गया. कार्यक्रम के बीच करीब 250 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहीं सौ छात्र-छात्राओं को बैग, कॉपी, कलम सहित शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गयी. समारोह में उपस्थित नगर उप सभापति गौरव कुमार, बासुकीनाथ सिंह, बृजदेव शर्मा, सीताराम कुमार, काजू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भज गोविंद गुरु जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि गुरु जी का पूरा जीवन सेवा, त्याग और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रहा, जिसे आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है. कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया. पूरा आयोजन भक्ति, सेवा और सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel