24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आयी 11वीं की छात्रा, मौत

लखीसराय : शुक्रवार अहले सुबह लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में एक बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव की ही एक 17 वर्षीया छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने तत्काल उसे लखीसराय सदर अस्पताल में भरती कराया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने […]

लखीसराय : शुक्रवार अहले सुबह लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में एक बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव की ही एक 17 वर्षीया छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने तत्काल उसे लखीसराय सदर अस्पताल में भरती कराया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान मनकट्ठा के पास ही छात्रा ने दम तोड़ दिया.

* घटनास्थल पर चौकीदार तैनात
घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि लड़की 11वीं की छात्रा थी. वह लखीसराय स्थित कोचिंग में पढ़ने के लिए अपने साइकिल से जा रही थी. घर से महज कुछ ही दूर पर बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
इधर, लड़की की मौत के बाद उसके शव को लखीसराय थाने लाया गया. उसके परिजनों के पहंुचने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को मुंगेर भिजवाया गया. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहां पर चौकीदार को तैनात कर दिया गया है. लखीसराय टाउन थाना में छात्रा के पिता ललन राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छात्रा के पिता ने ट्रैक्टर नंबर बीआर 53 ए/2162 एवं चालक को आरोपी बनाया गया है. ट्रैक्टर चालक व उसके मालिक के बारे में पता किया जा रहा है.
* वाहनों का परिचालन बाधित
महिसोना गांव के ललन राम की 17 वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी की मौत की सूचना मिलते ही परिजन व आक्रोशित गांववालों ने महिसोना चौक को जाम कर दिया. इससे लगभग तीन घंटे तक लखीसराय-जमुई मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. जाम की खबर मिलते ही लखीसराय बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा, टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सदल-बल घटना स्थल पहुंचे. बीडीओ ने छात्रा के परिवार वालों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की. इसके बाद लोगों को समझा कर जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें