कजरा : विगत एक सप्ताह पूर्व से किऊल-जमालपुर रेलखंड के विभिन्न स्थानों पर प्वाइंट की देखभाल सहित इंटर लॉक कार्य के लिए कराये जा रहे कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में विलंब होती रही थी. वहीं शुक्रवार से परिचालन सामान्य हो सकी.
कजरा रेलवे स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार मौर्या ने बताया कि साल में दो बार गरमी में ट्रेन की पटरियां गरम होकर फैलने पर तथा ठंड के दिन में रेल पटरियां के सिकुड़ने की स्थिति में ट्रैक को दुरुस्त रखने के लिए मेंटनेंस कार्य कराये जाते हैं ताकि रेलयात्री का सफर सकुशल हो सके. लाभुकों के बीच पेंशन की राशि वितरित कजरा.
शुक्रवार को पीरीबाजार थाना के घोसैठ गांव में चार दिवसीय पेंशन वितरण के दौरान लाभुकों के बीच पेंशन की राशि वितरित की गयी. पंचायत सचिव गोपाल मालाकार ने बताया कि विभिन्न तरह के पेंशन प्रति लाभुक को तीन महीने का दिया जा रहा है. इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन की सामान्य 448 व विशेष 197 तथा 80 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले को सामान्य उम्र के कुल 52 तथा विशेष के 13 लाभार्थी को पेंशन राशि दी गयी. उन्होंने बताया कि इसके अलावे लक्ष्मीबाई पेंशन, नि:शक्त पेंशन के लाभुकों को भी पेंशन की राशि दी जा रही है. इस मौके पर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार अगम, घनश्याम मिस्त्री, वीरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.