13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द्वितीय चरण में जिला के 15 हजार 235 महिलाओं के खाते में गये 10-10 हजार रुपये

हर घर की एक महिला को स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुए उन्हें सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुन:महिलाओं के खाते में दस-दस हजार रुपये का अंतरण किया गया.

अब तक जिले की 84 हजार 40 महिलाओं के खाते में भेजे गये 10-10 हजार रुपये

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाएं करेंगी स्वरोजगार

लखीसराय. हर घर की एक महिला को स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुए उन्हें सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुन:महिलाओं के खाते में दस-दस हजार रुपये का अंतरण किया गया. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीबीटी के माध्यम से राज्य की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 25 लाख महिलाओं के खाते में राशि भेजी. जिसमें जिला के 15 हजार 235 महिलाओं के खाते में गये 10-10 हजार रुपये भेजे गये. इससे पूर्व 26 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने बिहार के 75 लाख महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रथम किस्त की 10 हजार रुपये की राशि का अंतरण किया था. शुक्रवार को संकल्प-पटना में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस कार्यक्रम द्वितीय चरण के माध्यम से द्वितीय किस्त की राशि का अंतरण मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी के माध्यम से किया गया. मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की. इस दौरान जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, जिविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनिता कुमारी सहित जीविका समेत कई अधिकारियों ने शिरकत की.वहीं मौके पर साढ़े तीन सौ से अधिक लाभुक जीविका दीदियां भी उपस्थित थी. इस दौरान डीएम ने उपस्थित जीविका दीदियों से संवाद स्थापित किया और उनसे राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली. डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि लखीसराय जिला के 22 पंचायतों में कन्या विवाह मंडप के निर्माण के लिए शिलान्यास हो गया है. जिसकी देखरेख जीविका दीदियों को ही करनी है. इसके साथ ही डीएम ने जीविका दीदियों से सब्जी उत्पादन में आगे आने को कहा और उम्मीद जतायी कि हर भारतीय की थाली में बिहार की एक सब्जी अवश्य होगी. उन्होंने जीविका दीदियों से लोकगीतों को पुन:स्थापित करने के लिए एक टोली बनाने की बात कही ताकि अपने धरोहरों से नयी पीढ़ी को रूबरू कराया जाये. इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर सभी सात प्रखंड परियोजना समन्वयन इकाई, जीविका द्वारा प्रखंड मुख्यालय में, पंचायत स्तर पर जीविका से संबद्ध जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा और जीविका महिला ग्राम संगठन के स्तर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर राशि अंतरण कार्यक्रम को स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सदस्यों और महिलाओं ने देखा. बता दें कि लखीसराय जिला में राशि अंतरण कार्यक्रम के इस दूसरे चरण में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 15 हजार 235 महिलाओं के खाते में राशि भेजी गयी. इससे पूर्व 26 सितंबर 2025 के राशि अंतरण कार्यक्रम में लखीसराय जिला के 68 हजार 8 सौ से अधिक महिलाओं के खाते में राशि भेजी गयी है. अब तक जिला के 84 हजार 40 महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रथम क़िस्त की 10 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जा चुकी है.

———————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel