9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा गर्ल्स हाईस्कूल को केआरके स्कूल में किया जायेगा स्थानांतरित

लखीसराय : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय प्रबंधक कमेटी की विशेष बैठक समाहरणालय स्थित सर्किट हाउस में आयोजित की गयी. इस दौरान मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बैठक में मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी से श्री दुर्गा […]

लखीसराय : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय प्रबंधक कमेटी की विशेष बैठक समाहरणालय स्थित सर्किट हाउस में आयोजित की गयी.

इस दौरान मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बैठक में मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी से श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की जर्जर भवन एवं कमरा का अस्थायी निर्माण होने तक अविलंब केआरके हाई स्कूल ग्राउंड स्थित विज्ञान भवन का जीर्णोधार कर उसमें श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय का संचालन करवाये जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. मंत्री ने विज्ञान भवन का जीर्णोद्धार के लिए प्रबंध कमेटी मटकी राशि से शिक्षा विभाग के अभियंताओं की देखरेख में प्राक्कलन तैयार करवा कर उसे अविलंब पूरा करने के निर्देश दिये.
मंत्री ने कहा की अगले 15 जनवरी तक श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय को केआरके ग्राउंड स्थित विज्ञान भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा, तो दूसरी ओर इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी के द्वारा तमाम स्कूली बच्चों को लेकर रोड पर धरना दिये, जाने के मामलों को लेकर स्पष्टीकरण किये जाने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका के द्वारा तमाम स्कूली बच्चियों के साथ बिना किसी सूचना के सड़क जाम करने पर आमदा होना यह सरासर अराजकता एवं सेवा नियमों के विपरित है.
इस बीच मंत्री के द्वारा आरलाल कॉलेज शासी निकाय ने वित्तीय अनियमितता से संबंधित मामलों को लेकर भी आय-व्यय का ब्योरा सार्वजनिक किया गया एवं खुलेआम बताया गया कि इस महाविद्यालय शासी निकाय में किसी भी प्रकार के वित्तीय अनियमितता नहीं किये गये हैं. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी केआरके हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक जिलेश्वर पंडित, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी सहित शिक्षा विभाग के संबंधित तमाम अधिकारी एवं प्रबंध कमेटी के सदस्यगण भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel