22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा बालिका उवि के जर्जर भवन को ले छात्राओं ने किया रोड जाम

लखीसराय : शहर के नया बाजार स्थित दालपट्टी के दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने बुधवार को विद्यालय के जर्जर भवन को लेकर शहर के मुख्य सड़क को घंटों जाम कर पूरी तरह से आवागमन को ठप कर दिया. तकरीबन ढ़ाई घंटे तक सभी छात्राओं ने सड़क को जाम कर विभागीय अधिकारियों को लापरवाही […]

लखीसराय : शहर के नया बाजार स्थित दालपट्टी के दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने बुधवार को विद्यालय के जर्जर भवन को लेकर शहर के मुख्य सड़क को घंटों जाम कर पूरी तरह से आवागमन को ठप कर दिया. तकरीबन ढ़ाई घंटे तक सभी छात्राओं ने सड़क को जाम कर विभागीय अधिकारियों को लापरवाही बरतने के लिए कोस रही थी.

छात्राओं का कहना था कि वे सब जान को जोखिम में डालकर पढ़ाई करने के लिए विवश हो रही हैं, अधिकारियों द्वारा भवन निर्माण कराने तक केआरके मैदान अवस्थित विज्ञान भवन में इस विद्यालय को स्थानांतरित करने का भी आश्वासन दिया गया था लेकिन यह आश्वासन अब तक पूरा नहीं किया गया.
छात्राओं के आक्रोशित माहौल को देखते हुए पुलिस भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से हिचक रही थी. बुधवार की सुबह 9:00 बजे से ही शहर के मुख्य सड़क पर छात्राओं ने दरी बिछाकर बैठ गयी एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे, इस बीच समाहरणालय तक जाने वाले कर्मी एवं अन्य लोग पैदल ही समाहरणालय एवं लखीसराय स्टेशन की ओर चलते दिखे वहीं ऑटो एवं बाइक सवार कवैया रोड होते हुए अपने अपने गंतव्य तक आवागमन करते दिखे.
तकरीबन एक घंटा बाद जामस्थल पर सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन एवं कवैया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सदल बल जामस्थल पर पहुंचकर आक्रोशित छात्राओं को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया.
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने छात्राओं को जर्जर भवन से शीघ्र ही नये भवन में स्थानांतरित कराये जाने का आश्वासन दिया एवं उनके जर्जर कमरों का भी निरीक्षण किया. विद्यालय भवन को जर्जर पाकर अपने अधिकारियों से बातचीत कर भवन के जर्जर ताशे अवगत कराया, बीडीओ ने जामस्थल पर मौजूद छात्राओं को विज्ञान भवन में दो से 4 दिनों के अंदर शिफ्ट कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर सड़क जाम हटाया गया.
बीडीओ ने केआरके प्राचार्य से मिलकर विद्यालय को विज्ञान भवन में शिफ्ट करने के लिए कहा लेकिन विज्ञान भवन में दरवाजा, खिड़की नहीं होने के कारण विद्यालय को शिफ्ट करने को लेकर सभी अधिकारी एवं प्रबुद्ध जनों ने दरवाजा और खिड़की लगाने का भी फैसला लिया. बीडीओ ने कहा कि 7 से 10 दिनों के अंदर विद्यालय को विज्ञान भवन में शिफ्ट करा दिया जायेगा.
प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय
लखीसराय. श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय के जर्जर भवन के कारण बुधवार की सुबह छात्राओं द्वारा सड़क जाम करने के बाद आनन-फानन में विद्यालय प्रबंध समिति की आपात बैठक समिति के प्रभारी अध्यक्ष देवनंदन साव की अध्यक्षता में की गयी.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केआरके मैदान स्थित विज्ञान भवन में गेट, ग्रिल, नल, जल, शौचालय, बिजली व सुरक्षा का घोर अभाव है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इन सभी चीजों का व्यवस्था विद्यालय विकास कोष की राशि से की जानी है. इसके लिए एक एजेंसी की नियुक्ति प्रभारी प्रधानाध्यापक गायत्री यादव को किया गया, जिसके निगरानी में इन सामग्रियों की क्रय की जानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें