21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रौशन व नीतीश ने स्वर्ण पदक जीतकर किया जिले का नाम रोशन

लखीसराय : 12वीं राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता 2019 हरियाणा के रोहतक शहर के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 30 अगस्त से एक सितंबर तक आयोजित तीन दिवसीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में बिहार के 27 खिलाड़ियों ने बिहार ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष अभय कुमार एवं भारतीय ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश तथा महासचिव शिव पांचाल और संयुक्त सचिव सुबोध […]

लखीसराय : 12वीं राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता 2019 हरियाणा के रोहतक शहर के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 30 अगस्त से एक सितंबर तक आयोजित तीन दिवसीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में बिहार के 27 खिलाड़ियों ने बिहार ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष अभय कुमार एवं भारतीय ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश तथा महासचिव शिव पांचाल और संयुक्त सचिव सुबोध कुमार यादव के नेतृत्व में भाग लिया.

पूरे भारत में बिहार राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. बिहार के खाता में कुल 43 पदक मिला, जिसमें 20 स्वर्ण पदक, 14 सिल्वर पदक तथा 9 कांस्य पदक प्राप्त हुआ. बिहार के 27 खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी लखीसराय जिले का था.
उन खिलाड़ियों में लखीसराय को 2 गोल्ड, एक सिल्वर तथा 2 कांस्य पदक प्राप्त हुआ. रौशन कुमार पिता विंदेश्वरी यादव चानन ईटहरी को एक स्वर्ण और 1 सिल्वर, नीतीश कुमार पिता अनिल सिंह सिंगारपुर को एक स्वर्ण पदक, अजीत कुमार पिता नवीन कुमार साबिकपुर लखीसराय को एक कांस्य पदक प्राप्त हुआ. इस बात की जानकारी ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव एवं बिहार राज्य महासचिव सुबोध कुमार यादव ने दी.
इस सूचना के मिलने से ग्रेपलिंग एसोसिएशन लखीसराय के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती, उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, अनय कुमार, जिला संरक्षक जिला खेल पदाधिकारी परिमल, जिला सचिव मनीष कुमार, जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार शर्मा, तकनीकी निदेशक रंजीत कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार, पीयूष कुमार झा एवं डॉ बृजेंद्र तथा खिलाड़ियों में पीयूष कुमार, सुधाकर कुमार, विनोद कुमार, मन्नू कुमार, पिंटू कुमार, सज्जन कुमार, विनय कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए.
उन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य तथा भारत में लखीसराय जिला का नाम रोशन करने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी. ग्रेपलिंग एसोसिएशन के जिला के तमाम पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रेपलिंग में भी बच्चों का भविष्य बेहतर है.
उन्होंने बताया कि जिले में ग्रेपलिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए जिलास्तर पर भी विभिन्न विद्यालयों में ग्रेपलिंग खेल का आयोजन किया जा रहा है. ग्रेपलिंग खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है इस खेल में बच्चों का शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ जीवन में एक अच्छा कैरियर भी प्राप्त होने का अवसर प्राप्त होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें