ठाकुरगंज : ठाकुरगंज के श्री राणी सती मंदिर परिसर में गुरुवार से दो दिवसीय भादवा बदी अमावस्या महोत्सव शुरू हुआ. राणी सती सेवा समिति की ठाकुरगंज इकाई ने महोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
Advertisement
रानी सती मंदिर में कलश यात्रा के साथ भादवा वदी अमावस्या महोत्सव शुरू
ठाकुरगंज : ठाकुरगंज के श्री राणी सती मंदिर परिसर में गुरुवार से दो दिवसीय भादवा बदी अमावस्या महोत्सव शुरू हुआ. राणी सती सेवा समिति की ठाकुरगंज इकाई ने महोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. साथ ही भक्तों ने राणी सती दादी मां का अलौकिक शृंगार […]
साथ ही भक्तों ने राणी सती दादी मां का अलौकिक शृंगार किया गया. सुबह 8:30 बजे से पूजा-अर्चना शुरू हुई. सुबह से ही मुख्य रूप से महिलाओं की भीड़ दादी मंदिर में जुटना शुरू हो गया था. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महिलाएं माथे पर कलश रखकर मंदिर प्रांगण से यात्रा के लिए निकली. जुलूस में भारी संख्या में पुरुष व युवा शामिल हुए.
कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर मस्तान चौक, नेहरू रोड, दुर्गा मंदिर, शिवमंदिर रोड, सोनारपट्टी रोड, महाबीर स्थान होकर पुनः मंदिर पहुंची. जहां महिलाओं ने कलश रखकर सती दादी की पूजा अर्चना की. यात्रा के दौरान सती दादी की जय, झुंझनू वाली की जय के जयकारे से पूरा नगर गूंज उठा. कलश यात्रा में नगर मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, शेखरचंद अग्रवाल, राधेश्याम मोर, संजय मोर, पन्ना सिंह, गोपाल केजरीवाल, गणेश अग्रवाल, अंकित, मनीष, मनजीत, अभिषेक, कौशल आदि सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement