चानन : थाना क्षेत्र के मननपुर महादलित टोले के पास सोमवार की सुबह दोहरे हत्याकांड में मृत मदन यादव के भाई रामभरोसी यादव उर्फ कारू यादव के बयान पर चानन थाने में एक नामजद अभियुक्त सहित अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
चानन थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी में सोमवार को ही घटना में रेकी करनेवाले भलूई पंचायत के वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य सह वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश महासचिव मननपुर निवासी राणा सिंह को नामजद करते हुए एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.