14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदानकर्मी के द्वारा शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण और पुलिस में हुई भिड़ंत

भोला कुमार, सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर में बने सूर्यगढ़ा विधानसभा के बूथ संख्या 222 एवं 223 पर मतदानकर्मियों के द्वारा मतदान करने पहुंचे कई लोगों को पहचान पत्र में फोटो सही से नहीं होने सहित कई अन्य बहाना बनाते हुए वापस करने से मतदाताओं में खासा आक्रोश देखा गया. वहीं चुनाव […]

भोला कुमार, सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर में बने सूर्यगढ़ा विधानसभा के बूथ संख्या 222 एवं 223 पर मतदानकर्मियों के द्वारा मतदान करने पहुंचे कई लोगों को पहचान पत्र में फोटो सही से नहीं होने सहित कई अन्य बहाना बनाते हुए वापस करने से मतदाताओं में खासा आक्रोश देखा गया.

वहीं चुनाव को लेकर क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे एसपी कार्तिकेय के शर्मा व डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी के द्वारा बूथ पर पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा एक ग्रुप बनाकर मतदान केंद्र पहुंचा गया.
जहां पर शिकायत करने वाले लोगों पर ही मतदानकर्मी आरोप लगाने लगे जिसके बाद एसपी के बॉडीगार्ड के साथ ग्रामीणों की कहासुनी होने तथा झड़प के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.
जिसपर पुलिस ने ग्रामीणों को हटाने के लिए लाठियां बरसानी शुरू कर दी तो ग्रामीणों के द्वारा भी पथराव किये जाने की बात कही जा रही है. वहीं इस बाबत मामला शांत होने पर चोट खाये ग्रामीण सौरभ सुमन एवं वृद्ध शत्रुधन प्रसाद सिंह ने बताया कि मतदानकर्मी बिना वजह मतदान प्रक्रिया को धीमा किये हुए हैं.
वे लोग मतदाता को कभी प्रमाण पत्र सही नहीं होने या फिर फोटो साफ नहीं होने की बात कह परेशान कर रहे थे. डीएम के पहुंचने पर जब ग्रामीण शिकायत करने के लिए बूथ पर गये तो पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया, जिससे उनलोगों को चोटें आयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें