लखीसराय : सदर प्रखंड के संयुक्त भवन के सभागार में बुधवार को पर्दानशी महिला कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान वीवीपैट के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी. बीडीओ नीरज कुमार रंजन, बीइओ रामविलास प्रसाद एवं सीडीपीओ पूजा कुमारी द्वारा नगर परिषद एवं सदर प्रखंड के मतदान केंद्र पर महिला शिक्षिका के रूप में पर्दानशी मतदानकर्मियों को जानकारी दी गयी कि मुस्लिम धर्म की महिला मतदाता पर अगर शक हो तो उन्हें चेहरे का पर्दा हटाकर उनके पास के फोटो युक्त वोटर आई कार्ड से चेहरे का मिलान कर के ही मतदान करने की इजाजत देगी. वोटर आईकार्ड से मतदाता के चेहरा नहीं मिलने पर उन्हें मत देने से रोकेंगे.
Advertisement
पर्दानशी को असली नकली पहचान की ट्रेनिंग और वीवीपैट के बारे में भी दी गयी जानकारी
लखीसराय : सदर प्रखंड के संयुक्त भवन के सभागार में बुधवार को पर्दानशी महिला कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान वीवीपैट के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी. बीडीओ नीरज कुमार रंजन, बीइओ रामविलास प्रसाद एवं सीडीपीओ पूजा कुमारी द्वारा नगर परिषद एवं सदर प्रखंड के मतदान केंद्र पर महिला शिक्षिका के रूप […]
पर्दानशी महिला कर्मी को नगर परिषद एवं सदर प्रखंड के ही मतदान केंद्र पर लगाया जाना है, जिसपर मुस्लिम धर्म की महिला मतदाता होगी. इसके अलावा पर्दानशी महिला कर्मी को वीवीपैट के बारे में भी जानकारी दी गयी.
जिससे कि किसी भी प्रकार के वीवीपैट में तकनीकी खराबी आ जाने से उसे ठीक कराया जा सके. प्रशिक्षण के दौरान मो नौशाद, शिक्षक सिद्धनाथ, अर्पित कुमार, शिवदानी कुमार, रागिनी कुमारी, नीरज कुमार एवं प्रधान लिपिक मो हैदर अली के अलावा अन्य कर्मी भी मौजूद थे.
महिलाओं को दिया गया पर्दानशी पर प्रशिक्षण : बड़हिया प्रखंड कार्यालय के एनआईसी भवन में बुधवार को बीडीओ व सीओ के निगरानी में महिलाओं को पर्दानशी पर प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षणकर्ता जितेंद्र कुमार ने महिलाओं को अगामी 29 अप्रैल लोकसभा चुनाव में पर्दानशी महिलाओं को जांच के दर्जनों गुर सिखाये गये. इस मौके पर बीडीओ नीरज कुमार, सीओ रामआगर ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement