लखीसराय : स्थानीय नया बाजार धर्मशाला के प्रांगण में बिहार राज्य मिड-डे मील वर्क्स यूनियन जिला कमेटी लखीसराय का विस्तारित बैठक किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता बबीता देवी एवं सैंफूल देवी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.
बैठक में दिनांक गत 7 जनवरी 2019 से लगातार विद्यालय में एमडीएम कर्मी अपने-अपने स्कूल के अंदर खाना बंद कर हड़ताल करने के बाद बिहार के तानाशाही सरकार नीतीश कुमार ने सभी रसोइयों को महीने के मानदेय में 250 रुपये महीना बढ़ोतरी किया है, और साथ ही साथ केंद्र सरकार को राज्य सरकार ने 3 हजार रुपये मासिक वृद्धि करने का सिफारिश भी किया तथा गर्भवती रसोइया को तीन महीने तक मातृत्व अवकाश देने की घोषणा किया.
इन सभी मांगों को लेकर रसोइया ने स्पष्ट कहा कि सरकार हमलोगों को लॉलीपॉप देने का काम किया है. आने वाले लोकसभा चुनाव में रसोइया विरोधी सरकार को करारा जवाब दिया जायेगा. बैठक में जिला सचिव राजकुमार सिंह, बबीता देवी, रेखा देवी, सैंफूल देवी, बेबी देवी, मनोज साह, अजय कुमार, दिनकर कुमार, पंकज कुमार वर्मा, अंति देवी, चुनचुन देवी, जोगी यादव के अलावा दर्जनों कर्मी मौजूद थे.