लखीसराय : शिक्षा विभाग ने माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की 15 जून तक नियुक्ति कर लिये जाने का निर्णय लिया है. बहाली प्रक्रिया 22 जून से प्रारंभ होगी. जिला में कुल 92 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय है, जिनमें कई विद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है. जिला में कुल 198 अतिथि शिक्षकों की बहाली होगी, जिनमें अंग्रेजी, भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, जन्तु विज्ञान, वनस्पति शास्त्र विषय शामिल है.
माध्यमिक डीपीओ रमेश पासवान ने बताया कि इस जिला में 198 अतिथि शिक्षकों की बहाली होगी. अभ्यर्थियों से 22 से 4 जून तक आवेदन लिया जायेगा. 9 जून को मेघा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. 10 से 13 जून को काउंसलिंग किया जायेगा. जिसके बाद नियुक्ति संबंधी सारी प्रक्रिया कर सूची को विद्यालय भेज दिया जायेगा. विद्यालय के तदर्थ समिति चयनित अतिथि शिक्षकों को नियुक्त पत्र देंगे और अतिथि शिक्षक 15 जून तक विद्यालय में योगदान करेंगे.
उन्होंने बताया कि वैसे योग्यताधारी शिक्षकों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनकी डिग्री एमए, एमएड और टीटी उत्तीर्ण हो. एमए बीएड को दूसरी प्राथमिकता व तीसरी प्रथामिकता में एमएससी और बीटेक को दिया जायेगा. सेवानिवृत्त शिक्षकों जिनकी आयु 64 वर्ष हो वे भी आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार अतिथि शिक्षकों की राशि जिला को देगी तथा जिला विद्यालयावार राशि उपलब्धा करायेगा तथा विद्यालय से ही अतिथि शिक्षकों का मानदेय मिलेगा.